भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। असन्दरा थाना अंतर्गत नाथूपुर स्तिथ गौशाला के केयर टेकर दलसिंहपुर निवासी जितेंद्र कुमार मिश्र पुत्र रामनेवाज मिश्र ने असन्द्रा थाने में गम्भीर आरोप लगाते हुए। शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़ित जितेंद्र कुमार मिश्र ने बताया है कि दलसिंहपुर निवासी अरविंद तिवारी पुत्र स्व. रामसवारे तिवारी ने मंगलवार की शाम करीब 5 बजे गौशाला का ताला तोड़ कर उसमें रह रहे 174 अस्थाई जानवरो को पीटते हुए करीब 100 जानवरो को भगा दिया।
जिससे आस पास की किसानों के लहलहाती फसल को भी काफी नुकसान हुआ है और प्रार्थी ने जब इस कृत्य का विरोध किया तो भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थी को मारने-पीटने की नीयत से दौड़ा लिया,प्रार्थी ने किसी तरीके मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
इस सम्बंध में असन्द्रा थानाध्यक्ष शिवकांत त्रिपाठी का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया, जांच में जो भी दोषी पाए जाते है उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.