ज़ैदपुर, बाराबंकी। ज़ैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को पहला टीका सभासद के पिता को कोविड-19 का लगाया गया। कुल 42 लोगों को सोमवार को पहला टीका लगया गया। कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बुजुर्गों ने राहत महसूस किया। ज़ैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य पर सोमवार को 45 वर्ष से ऊपर के स्वस्थ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। जिसमें नगर पंचायत ज़ैदपुर के वार्ड गढ़ी कदीम के सभासद संजय गुप्ता ने अपने पिता राम किशोर गुप्ता को भी अस्पताल में पहला कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया है।
इसके अलावा बरहेठा गाँव के सबसे अधिक 24 लोगों ने पहले दिन ही टीका लगवाया है। जिसमें शियाराम, संतोष कुमार, रामदीन, हरीशचंद्र, केशवराम, अलवर, शिवराम सहित कुल 42 लोगों टीका लगया गया। इस सम्बंध सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 42 लोगों कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें 24 लोग सिर्फ हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत बरहेठा के ही हैं।
सीएचसी पर रोज़ाना 45 वर्ष अधिक सभी स्वस्थ लोगों को टीका लगया जएगा। सीनियर डॉक्टर दिवेश कुमार पटेल ने बताया कि गांव के अधिक लोग टीका लगाने के लिए आते हैं। लेकिन कस्बे से कम लोग निकल रहे हैं। कस्बे के सम्मानित लोगों टीकाकरण के लिए पहल करनी चाहिए। जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.