BARABANKI NEWS. : तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 


भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। जनपद में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना रविवार सुबह बांदा-बहराइच मार्ग स्थिति कोठी थाना क्षेत्र के गुलामबाद गांव के पास की है जहां पर ग्राम खुसेहटी थाना असंद्रा निवासी लवलेश 25 पुत्र कमलेश चंद्र जो नई सड़क से कोठी की ओर जा रहे थे तभी बाराबंकी की तरफ से आ रहीं एक प्रचार में लगी बोलेरों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


घटना स्थल पर ही मौके से चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई और इसकी सूचना कोठी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष कोठी रितेश पांडे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ