राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 27-03-2021 को मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, नियुक्ति स्थान न्यायालय सुरक्षा जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा सरकारी कार्य हेतु अपने मोटर साइकिल से न्यायालय सुरक्षा से थाना उसका बाजार जा रहे थे कि संयोग वश उसी समय ग्राम महुआ थाना उसका बाजार के पास ट्रक नं. UP-42 AT-8416, चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए सामने से मोटरसाइकिल सवार मु.आ. मनोज सिंह को ठोकर मार दिया।
जिससे उन्हें काफी गम्भीर चोटें आयी और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गयी। इस संबंध में ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तथा चालक को गिरफ्तार कर थाना उसका बाजार में मु.अ.सं. 60/21 धारा 279/304A/427 भा.द.वि. व 184 MV ACT पंजीकृत कर विधिक व विभागीय कार्यवाही हेतु दर्ज की गई है।
इस घटना से मुख्य आरक्षी स्व0 मनोज सिंह के परिवार काफी आहत हुये जिन्हे पुलिस परिवार द्वारा सांत्वना दिया गया एवं हर सम्भव लाभांश व सुविधाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया।
शोकाकुल घड़ी में राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर मुख्य आरक्षी स्व0 मनोज सिंह को श्रद्धाजंलि दी गयी, दो मिनट का मौन रखा गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए अन्तिम श्रद्धासुमन अर्पित की गयी। सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी, सदर आदि मौजूद रहे।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.