भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। बाराबंकी जनपद के कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र बहरेला चौराहा के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक पत्नी समेत एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे स्थानीय कुछ लोगो की मदद से सीएचसी बनीकोडर भेजा गया वहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से डाक्टरों ने दो लोग को वहां से रिफर मेडिकल कालेज लखनऊ कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के मिर्चिया निवासी पत्रकार मोहम्मद जुबेर वर्ष (34 ) अपने परिवार पत्नी व बेटी के साथ अपने ससुराल बडे़ला नरायण पुर जा रहे थे तभी एक कार यू पी 32, एचबी 2180 चालक दारू के धुत नशे में होने के कारण कार अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे पत्रकार समेत और दो लोगो को गंभीर चोट आई।
वहीं दो लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है पत्रकार की लड़की का इलाज बाराबंकी जिला अस्पताल में चल रहा है और पत्रकार मोहम्मद जुबेर व उनकी पत्नी का इलाज लखनऊ मैड़कल कालेज में चल रहा है मौके पर पहुंची रामसनेही घाट कोतवाली पुलिस ने कार को अपने कस्टेडी में लेते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर से बात करते हुए बताया की ससुराल में सादी थी।
वहीं हम तीन लोग जा रहे थे बहरेला चौराहा के पास कार चालक दारू की नशे में होने के कारण गाड़ी में जोर दार टक्कर मार दी हम सभी को बहुत चोट आई है और बाइक से गिरने के बाद वेहोस हो चुके थे लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से हमे अस्पताल भेजवाया गया था अब हमारा व हमारी पत्नी का इलाज लखनऊ में चल रहा है हमारी बेटी का इलाज जिला अस्पताल बाराबंकी में चल रहा है।
हादसे में पत्रकार के सिर पर गंभीर चोट आई है और दाहिने हाथ में भी चोट है। व उसकी पत्नी को पेट व सीने के साथ पीठ पर चोट बताई जा रही व दाहिने पैर में काफी बड़ा जख्म होने के कारण काई टांके भी लगे है वहीं लड़की का एक बांया हाथ फैक्चर होने साथ साथ मुंह के काई दांत भी टूटने की सूचना मिल रही है पत्नी की हालत कभी भी काफी गंभीर बताई जा रही है।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.