प्रतिभा श्रीवास्तव
बीए तृतीय वर्ष
डॉ. राम मनोहर लोहिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, इटवा, सिद्धार्थ नगर
नींव पड़ी द्वो सहस्र चतुर्थ को
पहचान लोहिया दिया गया
संस्थापक पाण्डेय श्रीमन ने
प्राचार्य पाण्डेय सर को नियुक्त किया
कोर्स की शाखा से बीए, बीएससी
बीकाम, बीएड दिया गया
फिर भी एमएससी,एमए
बीएससी एजी को सहर्ष स्थान मिला
लाइब्रेरी, बस के साथ सभी को
चतुर्थ सहस्र बच्चो का साथ मिला
और फैकल्टी की वाणी में
कोकिल सा मिठास मिला
विज्ञान वर्ग के क्षेत्रों को
श्रीमान विनोद, हसन, त्रिपाठी
रामप्रवेश, अमित सर ने
वर्षो से है मजबूत किया
और कला संकाय में वर्षों से
द्विवेदी, संतोष, पवन सर ने
सह प्रिया मैम , मणि सर के
लालबहादुर, आलम, नजमुल सर ने
अपरिमेय ज्ञान ज्योति दीप्ति किया
और वाणिज्य संकाय को
श्रीमान शुक्ला, पंकज, गुप्ता
सर ने प्रकाशमान किया
शिक्षा से श्रीमान मुंशी, अनन्त
पूजा, देवेन्द्र, त्रिपाठी सर ने
अपना-अपना सहयोग दिया
और कृषि वर्ग से
श्रीमान सुजीत, सुमंत , राज गुरु ने
शिक्षा को अलग पहचान दिया
ऐसे प्रतिष्ठित विद्वान गुरू का
हम ज्ञान पिपासु को साथ मिला
करे प्रगति यह कॉलेज मेरा
क्योंकि अधिकाधिक शिक्षार्थी के
सपनों को मंजिल उड़ान मिला



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.