- मृतक अपने ससुराल आया हुआ था
- लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पैसिया ललाइन पावर हाउस में हुआ दुर्घटना
विजय कसौधन
महराजगंज/लक्ष्मीपुर। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन पावर हाउस के पास सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे एक बाइक सवार होकर कोल्हुई की तरफ से आ रहे एक बाइक दो व्यक्ति अचानक अनियंत्रित होकर बाइक पैसिया ललाइन के पास पलट गयी सुचना पर एम्बुलेंस के सहायता से इलाज हेतु लक्ष्मीपुर सीएचसी लाया गया जहां अरूण चौधरी (30) पुत्र उदयभान चौधरी निवासी चकबिहानी थाना कैसरगंज, बहराइच की मौत हो गयी।
वहीं दूसरा घायल व्यक्ति की पहचान संतोष गौड़ (32) वर्ष निवासी सुअरहवां जिला रूपनदेही, नेपाल घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है बताते चलें कि मृतक अरूण चौधरी का विवाह तीन वर्ष पूर्व नौतनवां थाना क्षेत्र के गजरही में हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर कार्यालय पर होली मनाने आये विधायक अमन मणि त्रिपाठी सीएचसी पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली मौके पर पहुँचे लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम हेतू भेज दिया।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.