- यूनिवर्सिटी की लापरवाही से 85% छात्र छात्रायें फेल
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। आज भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमे परीक्षाओं में अनियमितता बरतने और दुबारा एग्जाम ओएमआर शीट से कराए जाने का विरोध किया सभी छात्रों बुन्देखण्ड यूनिवर्सिटी की कमियां बताते हुए नारेबाजी की साथ ही जिला अधिकारी से मांग की है कि मांगो को तत्काल प्रभाव से माना जाय।
बता दें कि मामला बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में करीब 85% छात्र छात्राएं यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते फेल हो गये थे जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया था पर छात्रों को परीक्षा के समय अचानक ओएमआर शीट पर परीक्षा देने का प्रावधान बनाया।
अचानक हुए इस फेरबदल से छात्र छात्राओं में रोष व्याप्त हो गया जिसको लेकर आज भारी संख्या में छात्र छात्राओं जिलाधिकारी कार्यालय में आये प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
छात्रों ने बताया कि हमने अपनी पढ़ाई ऑनलाइन की है जिससे हमारी तैयारी पूरी है पर विश्वविद्यालय द्वारा अचानक किये गए फेरबदल से सभी मे भारी रोष है साथ ही परीक्षा का रिजल्ट देरी से आने के कारण उनका एडमिशन आगे की क्लासों में नही हो पायेगा इन्ही सब मांगों को लेकर छात्र छात्राये जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और वहाँ प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.