राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील अन्तर्गत स्थित ग्राम जिगिना हबीबपुर में लार्ड बुद्धा नेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय मद्यपान निषेध जागरूकता नामक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र (जवार) के वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से अपने-अपने सम्बोधन के ज़रिए शराब न पीने की अपील करते हुए पालन करने व कराने के बारे में कहा।
न्यास के संरक्षक केदारनाथ आजाद ने कहा कि समाज में नशा एक अभिशाप है। नशा करने वाला व्यक्ति कभी सुखी नहीं होता है। उसका स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है। हमारे समाज का नौजवान आज अज्ञानता वश शराब, गुटखा व सिगरेट का सेवन करके जीवन को बरबाद कर रहा है।
![]() |
| कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के लोग |
न्यास व सभा के अध्यक्ष जय किशोर ने कहा कि शराब हमारे नौजवान वर्ग को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। नशा व्यक्ति के धन, बल और बुद्धि तथा शरीर आदि का भारी नुक़सान होता है। जिसकी भरपाई हो पाना असम्भव है। आज इससे समाज का प्रत्येक व्यक्ति परेशान है। प्रत्येक परिवार का कोई न कोई सदस्य नशा की चपेट में है। आज हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर डा. जेपी बौद्ध, हरिश्चंद्र, अनिल गौतम, राम प्रगट, रमेशचंद्र, हनुमान प्रसाद, मुन्नूलाल भारती, घनश्याम मौर्य, शिवकुमार गिरि, बाबाराम मौर्य, हरीदास मौर्य, महन्थ राधेश्याम भारती, महिपाल यादव, जगराम यादव, डा. विद्या सागर, राम चेला गौतम, राम कुबेर गौतम, राम मिलन, परशुराम, शिवकरन गौतम, अर्जुन प्रसाद, भगवान दास व राजेश गौतम आदि लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.