छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र-छात्राओं ने तालाब का गहरीकरण किया। इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद तालाब में पहले से अधिक पानी का संग्रह हो सकेगा। शासकीय माध्यमिक शाला गौरगाय में शिविर में स्वयं सेवकों ने प्रभात फेरी निकाली।
साथ ही योग, ध्यान, प्राणायाम कर समय प्रबंधन व स्वास्थ्य के महत्व को समझा। परियोजना कार्य शिविर में तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया जिसमें ग्रामीणों ने भी स्वयंसेवकों को उत्साहित किया। साथी स्वयंसेवक द्वारा जल संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति दी गई शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में चबूतरे का निर्माण का कार्य द्वारा श्रमदान गति प्रदान।
शिविर के बौद्धिक कार्यक्रम महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से डॉ . के .एस तिवारी जी कार्यक्रम में जल संरक्षण दिवस पर जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है। यदि जल व्यर्थ बहेगा तो आने वाले समय में पानी की कमी एक गहन संकट बन जाएगी। समझदारी से जल का प्रयोग करें तो जल की उपलब्धता लंबे समय तक बनी रहेगी।
साथी महा विद्यालय से डॉ०जीपी सिंह जी का भी जलसंरक्षण पर शपथ दिलाई गई साथ ही कोविड-19 का पालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ . वी.एल कुम्हार, सुश्री अपर्णा प्रजापति,गुरु ओम मनु ,डॉ योगेश चतुर्वेदी, श्री गिरजेश गोयल, तालाब गहरीकरण में स्वयंसेवक ,लोकेश रावत महेंद्र अहिरवार आकाश शर्मा, शिवा अहिरवार, मुकेश कुमार अहिरवार,शिवम बाजपाई, उमेश साहू,रागिनी द्विवेदी, सोयाल गोस्वामी नीलेश तिवारी,अमन गुप्ता आदि स्वयंसेवक रहे मौजूद।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.