भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश अवस्थी ने शुक्रवार को बूथ के घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का पत्रक वितरित कर योजनाओं की जानकारी दी। पार्टी जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के निर्देशन तथा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताशरण वर्मा के पर्यवेक्षण में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश अवस्थी ने शुक्रवार को दरियाबाद विधानसभा के मंडल देवीगंज अंतर्गत बूथ संख्या 470 गैरिया के घर घर जाकर लोगों को प्रदेश सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों का पत्रक वितरित किया।
इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि सरकार का अब तक का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। किसान सम्मान निधि किसान मानधन पेंशन योजना के साथ-साथ सरकार किसानों को कृषि यंत्रों तथा बीजों पर भारी छूट दे रही है। इसके साथ ही सरकार सब्सिडी किसानों के सीधे बैंक खातों में भेजने का काम कर रही है। बूथ के डोर टू डोर पत्रक वितरण के दौरान दिलीप पांडेय कमल चंद्र बाजपेई कुल शेखर अवस्थी तथा सुरेंद्र वाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.