स्कूल परिवेश से लेकर शिक्षा गुणवत्ता में लगातार बेहतरी प्रदेश व देश का मार्ग प्रशस्त हो रहा है : बैजनाथ रावत


जैदपुर, बाराबंकी।
सिद्धौर ब्लाक के शिक्षक शंसाधन केन्द्र कैसरगंज के मैदान में प्रेरणा सानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक बैजनाथ रावत रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा की ग्रोथ की प्रशंसा की। उन्होंने ने कहा कि स्कूल परिवेश से लेकर शिक्षा गुणवत्ता में लगातार बेहतरी प्रदेश व देश का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। 


राघवेंद्र मिश्रा की टीम अभिषेक व शिवम शर्मा के संयोजन में कार्यक्रम में दस उन्नति शील छात्र छात्राओं प्रिंशी करण अनामिका भूनई रुद्र  नैना राम राज सुशांक रूही चांदनी सभी को प्रसस्ती पत्र दिया गया। साथ ही इनके संरक्षकों को फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। प्रेरणा के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी आर के सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य के कोई भी कार्य करने पर उसका निष्कर्ष नही निकलता।


इसी शासन प्रशासन के आदेशानुसार लक्ष्य पूरा करना हमारा कर्तव्य बनता है। दिलीप कुमार वर्मा शिव कृष्ण जफरुल हसन अंसारी सबाना बानो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं दिनेश कुमार के संचालन से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक समाप्त किया गया। इस अवसर पर साहब सरण वर्मा विष्वेशवरी आलोक श्रीवास्तव अशीष वर्मा धर्मेंद्र कुमार शारिक इमरान सफीर अहमद सहित सैकड़ों अध्यापक गण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ