ENTRANCE EXAM NEWS : बीएड के लिए करें 31 मार्च तक आवेदन, एक से चार अप्रैल तक कर सकते है आवेदन फॉर्म में सुधार


ईस्ट न्यूज ब्यूरो

लखनऊ। प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए अभ्यार्थियों की लाइन लगी है। कोई बीएड में तो कई डीएलएड के लिए आवेदन कर रहा है। आपको बता दें कि  बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अभी तक लगभग 5.50 लाख आवेदन मिल चुके हैं। जबकि विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। हालांकि पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग सात लाख है। इनमें से काफी अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरने के बाद शुल्क नहीं जमा किया है। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है। बीएड राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि 31 मार्च तक सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थी 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को एक से चार अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ