यूपी के 75 जिलों में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से, आचार संहिता लागू

 

  • 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा चुनाव
  • 2 मई को होगी पंचायत चुनाव के नतीजों की घोषणा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग(Election Commission) ने आज पंचायत चुनाव(Panchayat Election) की तारीखों का एलान कर दिया है। प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। आपको बता दें कि जनपद सीतापुर की तीन, बहराइच की एक और गोंडा की नौ ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। इसके बाद दो मई, 2021 को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है। अगर इसके बारे नहीं जानते है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-

किस तारीख मतदान का कौन सा चरण होगा-

  1. पहला चरण   :   15 अप्रैल को
  2. दूसरे चरण    : 19 अप्रैल को
  3. तीसरा चरण     :   26 अप्रैल को
  4. चौथा चरण   :   29 अप्रैल को

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से प्रस्तावित है और संभवतः पंचायत चुनाव के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा आगे टलना तय हो गया है।

कुल कितनी संख्या है पंचायत चुनाव में, जाने-

  • ग्राम पंचायत की संख्या - 58,189
  • ग्राम पंचायतों के वार्डो की संख्या - 7, 32, 563
  • क्षेत्र पंचायतों की संख्या - 826
  • क्षेत्र पंचायत के वार्डो की संख्या -75,855
  • जिला पंचायतों की संख्या - 75
  • जिला पंचायत के पदों की संख्या – 3,051
  • मतदान केंद्रों की संख्या – 80,762
  • मतदान स्थलों की संख्या - 203050 
  • मतदाताओं की संख्या - 12.39 करोड़ (पुरूष - 53.01%, महिला - 46.99%)
  • मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत ई/पी अनुपात- 67.45%

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ