MONTHLY RASHIFAL, YEAR- 2021 : अप्रैल माह में कैसा रहेगा आपका राशिफल(भविष्य-फल), आइए जाने




राजेश शास्त्री, संवाददाता

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 


मेष 

यह माह बहुत संभलकर चलने का समय रहेगा।विशेषकर अपने क्रोध और वाणी पर पूरा नियंत्रण रखते हुए चलना है। इसका कारण यह है कि आपकी राशि से दूसरे भाव में मंगल-राहू का संयुक्त होना अंगारक योग बना रहा है जो वाद-विवाद पैदा कर सकता है। परिवार और कार्य स्थल पर किसी व्यक्ति से विवाद हो सकता है। हालांकि बृहस्पति का गोचर शुभ भाव एकादश में होने का लाभ आपको प्राप्त होगा और एक संयमित, आध्यात्मिक, सदाचारी जीवन जीने में सहायता करेगा। 

करियर की बात करें तो अप्रैल 2021 माह महत्वपूर्ण है। इसलिए माह के प्रारंभिक पांच दिनों में शनि के साथ बृहस्पति का दशम में होना आपके कार्यक्षेत्र को मजबूती देगा किंतु बृहस्पति के एकादश में प्रवेश करने के बाद इस स्थिति में और प्रबलता आएगी। उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे जिसका लाभ आपको नौकरी में पदोन्नति के रूप में मिल सकता है।

बात यदि व्यापारियों की करें तो माह के प्रारंभ में थोड़ी परेशानी आ सकती है लेकिन 10 अप्रैल के बाद स्थिति में सुधार आएगा और व्यापार को गति मिलेगी। नया कार्य व्यवसाय प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति की बात करें तो द्वादश में तीन ग्रहों सूर्य, बुध, शुक्र की उपस्थिति खर्च बढ़ाएगी। यदि आपने पहले से बचत करके रखी है तो अधिक परेशानी नहीं आएगी। 16 अप्रैल से ग्रहों के राशि परिवर्तन से स्थिति में सुधार आएगा। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से माह थोड़ा सा उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है। मस्तिष्क, पेट और पैरों से संबंधित रोग परेशान करेंगे। संक्रमण, दांतों और नेत्र पीड़ा होने की आशंका है। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक और सामाजिक दृष्टि से माह संतुलित रहकर चलने का है। प्रारंभिक दिनों में लड़ाई झगड़े हो सकते हैं लेकिन बाद मे स्थिति सँभलने लगेगी और दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा।

वृष 

वृष राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह कई अच्छी सौगातें लेकर आएगा लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से उलझनें भी पैदा करेगा। स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना होगा वरना इसका असर आपके अन्य कार्यो पर पड़ेगा। करियर में उतार-चढ़ाव के बाद अच्छे परिणाम मिलेंगे। कड़ी मेहनत और दौड़धूप के बाद शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

नवम भाव में शनि की उपस्थिति भाग्य को प्रबल बनाएगी। 6 अप्रैल के बाद बृहस्पति का राशि परिवर्तन आगे बढ़ने में मदद करेगा। कार्यक्षेत्र में बड़ा परिवर्तन, स्थान परिवर्तन का योग बनेगा। बात यदि बिजनेस की करें तो प्रारंभिक कमजोरी के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलना प्रारंभ होंगे। 

आपकी राशि में बना अंगारक योग बिजनेस में शुरुआती दिक्कत पैदा करेगा। खासकर यदि आप साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो साझेदार से विवाद हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको अपने व्यवहार और स्वभाव को नर्म रखना होगा। आर्थिक स्थिति के लिए माह अच्छा है। 

आपको एक से अधिक साधनों से धन की प्राप्ति होने के योग हैं। अपने कार्य को विस्तार देने से लाभ मिलेगा। आर्थिक संकटों और चुनौतियों से राहत मिलेगी। भूमि, भवन, वाहन सुख की प्राप्ति होगी। लेकिन ध्यान रखें शुक्र के द्वादश भाव में जाने से भौतिक सुख-सुविधाओं पर बेतहाशा खर्च करने की स्थिति भी बनेगी। माह के मध्य में आय में कमी आएगी।

अचानक बड़ी धनराशि की आवश्यकता पड़ सकती है।स्वास्थ्य की बात करें तो सेहत डगमगा सकती है। इससे आपको मानसिक कष्ट भी होगा। सप्तम में केतु की उपस्थिति जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। साथ ही सप्तम का केतु पारिवारिक, दांपत्य और वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी परेशानी पैदा करेगा। 

जीवनसाथी से मतभेद भी उभर सकते हैं। पुराना विवाद चल रहा है तो वह थोड़ा बढ़ भी सकता है इसलिए अपने व्यवहार को संतुलित रखें। संयम से काम लें।संभलेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।

मिथुन 

इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल 2021 चुनौतियों भरा रहेगा। अष्टम भाव में शनि-बृहस्पति की युति प्रारंभिक पांच दिनों में संकट पैदा करेगी किंतु 6 अप्रैल के बाद से समय कुछ राहत देने वाला रहेगा। छठे भाव का केतु स्वास्थ्य संबंधी समस्या पैदा कर सकता है साथ ही शत्रुओं से भी परेशानी आ सकती है। 

करियर की बात करें तो आपके भीतर की सकारात्मकता और समस्याओं को हैंडल करने की क्षमता बड़ी दिक्कतों से बचा सकती है। जिन लोगों को नौकरी में समस्या चल रही है वह दूर होने वाली है। यंग प्रोफेशनल्स को बड़े जॉब ऑफर हो सकते हैं। 14 अप्रैल के बाद से उच्चाधिकारियों से संबंध सुधरेंगे जिसका फल आपको पदोन्नति के रूप में देखने को मिल सकता है। 

स्थानांतरण और कार्य के दायित्वों में परिवर्तन इस दौरान हो सकता है। कारोबारियों के लिए माह की शुरुआत थोड़ी परेशानी भरी रह सकती है लेकिन बाद में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे। कार्य के सिलसिले में यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। 

आर्थिक स्थिति की बात करें तो खर्च में बढ़ोतरी होने की स्थिति बनेगी लेकिन धन संचय की आपकी प्रवृत्ति ज्यादा परेशानी आने नहीं देगी। अष्टम भाव में शनि-बृहस्पति और द्वादश में राहु-मंगल की युति आर्थिक बोझ बढ़ने के संकेत दे रही है। 16 अप्रैल के बाद निवेश करने का बेहतर समय रहेगा। यदि अपने संचय कोष से भूमि, भवन में निवेश करना चाहते हैं तो अवश्य करें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। किसी भी रोग को हल्के में न लें। 

वाहन मशीनरी का प्रयोग करते समय सावधानी रखें। अत्यधिक खानपान स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है। पारिवारिक दृष्टि से माह ठीक है। परिवार के साथ सुखद समय व्यतीय होगा। परिवार के बड़े-बुजुर्गो का पूरा सहयोग प्राप्त रहेगा।

कर्क 

इस राशि के जातकों के लिए माह नए अनुभवों वाला रहेगा। अच्छे कार्य ज्यादा होंगे। संयमित और नियमित दिनचर्या से आपका मन, मस्तिष्क और शरीर तीनों अच्छी स्थिति में रहेगा। इस माह आप धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कुछ ऐसे लोगों से भी आपकी मेल-मुलाकात होगी जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कार्य व्यवसाय के लिए माह उत्तम है। 

अपने कार्यो को पूर्ण गति देने के लिए की गई मेहनत का शुभ परिणाम प्राप्त होगा लेकिन एकादश भाव में मंगल और राहू की युति वरिष्ठ अधिकारियों से टकराव की स्थिति भी बना रहा जो सीधे आपकी आय को प्रभावित करेगा। कार्यक्षेत्र में आप अत्यधिक तनाव और दबाव महसूस करेंगे। 

इस दौरान आपको अपनी बौद्धिक चातुर्य का लाभ लेना है। कारोबारियों की बात करें तो प्रारंभिक परेशानियों के बाद आप बिजनेस को नई ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब होंगे। कार्य विस्तार की जो योजनाएं पूर्व में बना रखी है वह साकार करने का समय आ गया है। नए स्टार्टअप शुरू करें लाभ होगा। आर्थिक स्थिति इस माह अच्छी रहेगी। कई जगहों से पैसा आने के योग बन रहे हैं। 

जो लोग विदेशी व्यापार करते हैं उन्हें बड़ा मौका हाथ आने वाला है। स्वास्थ्य की बात करें तो थोड़ी परेशानियां आएंगी। पेट से संबंधित रोग आ सकते हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। पारिवारिक दृष्टि से माह उत्तम रहेगा। हालांकि माह के शुरुआती दिनों में स्वजनों में मतभेद और अनबन हो सकती है। विवाहितों के दांपत्य जीवन में थोड़ी उठापटक हो सकती है। मिलजुलकर काम करने से समस्याएं दूर होंगी।

सिंह

इस राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य और संपत्ति का विशेष ध्यान रखना है। दोनों ही मामलों में जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में बने हुए उतार-चढ़ाव कुछ हद तक थमेंगे लेकिन फिर भी नौकरी में बहुत संभलकर चलना होगा। आजीविका के स्थान दशम भाव में अंगारक योग बना हुआ है जो संकेत दे रहा है कि बहुत संभलकर चलना होगा। प्रतिस्पर्धी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। उच्चाधिकारियों से विवाद हो सकता है। अधीनस्थों से भी कोई विवाद हो सकता है। 

अच्छी बात यह होगी कि इस राशि के जिन लोगों के पास अब तक कोई नौकरी नहीं है उन्हें जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। विदेश में नौकरी देखने का सपना देख रहे युवाओं की इच्छा भी पूरी हो सकती है। कारोबारियों को 14 अप्रैल तक थोड़ी परेशानी, कार्य मंद गति से होंगे लेकिन उसके बाद कार्य गति पकड़ेंगे। विस्तार की योजनाएं बनेंगी और उन्हें पूरा करने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाएंगे। 

बिजनेस से जुड़े हुए जो भी काम लंबे समय से अटके हुए थे वे सभी पूरे होने वाले हैं। माह के उत्तरा‌र्द्ध में भाग्य की मजबूती से सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति की बात करें तो यह महीना थोड़ा कमजोर रहेगा। माह के प्रारंभिक एक सप्ताह में आर्थिक हानि की आशंका है इसलिए निवेश में सावधानी रखें। कहीं भी पैसा लगाने से पहले सारे पक्ष अच्छे से सोच-विचार कर लें। 10 अप्रैल के बाद पैसों का संचय बढ़ेगा। खर्च में कमी आएगी।

स्वास्थ्य की बात करें तो छठे भाव में शनि बृहस्पति रोग की ओर संकेत कर रहे हैं। अपनी दिनचर्या और आहार को संतुलित रखकर अनेक रोगों से बच सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा लेकिन अपने अहंकार के कारण आप रिश्तों को संभाल नहीं पाएंगे। लेकिन अपने अहंकार के कारण आप रिश्तों को संभाल नहीं पाएंगे इसलिए आप अपनें अहंकार का त्याग कर दें आपका जीवन सुखमय हो जाएगा।

कन्या 

इस राशि के जातको के लिए अप्रैल माह में भाग्य के बल पर धन प्राप्ति अच्छी होगी। परन्तु अपने स्वास्थ्य का अत्यधिक ख़याल रखें। वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें, साथ ही इस समय आग से भी बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बुद्धि बल से कार्यों में सफलता का योग है। संतान से थोड़ी परेशानी तथा शिक्षा-प्रतियोगिता में कठिनता से सफलता का योग बन रहा है। 

शत्रुओं से सावधान रहने की बहुत आवश्यकता है। कोई अपना आने वाले समय में बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। अतः, अपनी व्यक्तिगत बातें और कमज़ोरियाँ अपने तक ही सीमित रखें। जहाँ तक हो सके धन को बचाएँ। जीवन साथी से समस्या कुछ ज़्यादा ही बढ़ सकती है।

कुंडली में यदि विवाह का भाव पहले से ही ख़राब हो तो बहुत सावधानी बरतें और प्रयास करें कि किसी भी प्रकार से सम्बन्ध मधुर बने रहें। आर्थिक मामलों में यह समय एक बार पुनः बहुत ही बेहतर साबित होगा, विशेष कर उन लोगों के लिए जो व्यतिगत और स्वतन्त्र रूप से कार्य रहे हैं। 

यदि आपको कार्य विस्तार के लिए धन की आवश्यकता है तो वह हर प्रकार से पूरी हो जाएगी। यदि किसी कारणवश लोन लेने का कार्य कागज़ी खानापूर्ति में रुक रहा था तो वह अब पूर्ण हो जायेगा और आपको अपने आवश्यकता अनुसार धन की प्राप्ति हो जाएगी। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय सामान्य है।

इस माह सिर्फ आँखों को थोड़ा धूप और धुएँ से बचाकर रखें क्योंकि आँखों में कुछ मामूली समस्या के आसार बन रहे हैं। बच्चे के साथ थोड़ा समय बिताएं अन्यतः वह या तो वह अवसाद की स्थिति में हो जायेगा या बहुत आक्रामक हो जायेगा।

पारिवारिक सुख की कमी महसूस कर सकते हैं आप, और यह सिर्फ इसी माह नहीं रहने वाला है। इस वर्ष राहु और केतु का पूरा प्रभाव आपके वैचारिक स्थिति और वैवाहिक जीवन पर रहने वाला है, और दोनों ही अत्यंत ही पाप ग्रह हैं। अतः यदि आपकी जन्मकालिक कुंडली में भी यह स्थान ख़राब हो तो बेहद सतर्कता बरतने वाला समय होगा।

आप स्वयं मन के बहुत साफ़ हैं और सुलझे हुए व्यक्तित्व के स्वामी हैं और अपने जैसा ही दूसरों को भी समझते हैं, परन्तु सभी लोग एक जैसे नहीं होते और यह बात आपको भी बहुत अच्छे से समझनी चाहिए। आपके सच्चाई और आगे बढ़ने से कई लोग जलन के शिकार हैं जो आपको पीठ पीछे बहुत हानि पहुंचा सकते हैं।

अपने सामानों और ज़रुरी कागजातों को संभाल कर रखें। माँ भगवती की आराधना करें। यात्रा के समय यदि कहीं बाहर जा रहें हैं तो चश्मा लेना ना भूलें और आँखों का विशेष ध्यान रखें। सफ़ेद वस्त्र दान करना भाग्य को और निखरेगा।

तुला

इस राशि के जातकों के लिए यह माह मिलाजुला परिणाम लेकर आ रहा है। एक ओर जहां आपके कार्यो को सराहना मिलेगी, वहीं कुछ बातें ऐसी भी होंगी जो आपके मन को विचलित कर सकती हैं। माह के प्रारंभिक कुछ दिनों में आर्थिक संकट सामने आ सकता है लेकिन 14 अप्रैल के बाद पैसा कमाने के अच्छे अवसर भी आएंगे। 

करियर के लिहाज से यह माह बहुत कुछ लाभदायक साबित होगा। जो लोग पहले से जॉब में हैं उन्हें आगे बढ़ने के भरपूर अवसर मिलने वाले हैं लेकिन ध्यान रहे प्रतिस्पर्धी आपको पीछे खींचने का प्रयास करेंगे। उच्चाधिकारियों से तालमेल अच्छा बनाकर रखना होगा। जॉब की तलाश कर रहे युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे अनेक अवसरों में से ऐसा जॉब चुनें जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न दे। विदेश से भी नौकरी के अच्छे ऑफर आ सकते हैं। 

कारोबारियों को अपने कार्य में इनोवेशन करने और विस्तार के लिए गंभीरता से सोचना चाहिए। अवसर अच्छे आएंगे लेकिन आपको उनमें से बेस्ट का चुनाव अपने परिचितों, अनुभवी लोगों से बात करके करना होगा। नया काम प्रारंभ करना चाहते हैं तो 14 अप्रैल के बाद करें लाभ होगा। खानपान से जुड़े स्टार्टअप में निवेश लाभदायक साबित हो सकता है।

आर्थिक स्थिति की बात करें तो मिलाजुला परिणाम मिल सकता है। माह के प्रारंभिक दिनों में पारिवारिक जरूरतों पर खर्च अधिक होगा। अचानक बड़ी धनराशि की जरूरत लग सकती है। कर्ज भी लेना पड़ सकता है। माह के दूसरे पखवाड़े से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपकी जरूरत के मुताबिक पैसा आने लगेगा। जो भी काम आप करेंगे उसमें लाभ मिलेगा। 

स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रह सकता है। बाहरी खानपान से बचें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, संक्रामक रोग की आशंका है। पारिवारिक स्थिति उत्तम रहेगी। प्रत्येक कार्य में स्वजनों का सहयोग मिलेगा। बड़ी योजनाएं स्वजनों के सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण करने में कामयाब होंगे।

वृश्चिक

इस माह में आप मानसिक रूप से थोड़ा आराम महसूस करेंगे। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और यदि कोई विवाद चल रहा हो तो उसके सुलझने के आसार बनेंगे। प्रेम सम्बन्ध पनप सकते हैं। शत्रुओं को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से दबाने में सक्षम होंगे, लेकिन अपने से उच्च अधिकारीयों से तनाव-विवाद भी हो सकता है

किसी सरकारी या बाहरी कार्य वश यात्रा का योग भी बन रहा है जो यात्रा सुखद और लाभदायक होगी। परिवार के लोगों से भी सम्बन्ध मधुर होंगे और आपके ज़रुरत के समय सबका साथ बना रहेगा। नए निवेश, नए व्यापार, नयी नौकरी के लिए साक्षत्कार तथा किसी भी प्रकार के नए प्रयास के लिए बेहतर समय है।

उच्च अधिकारीयों के साथ कुछ वैचारिक मतभेद के कारण नौकरी करने वालों के लिए तरक्की में कुछ परेशानी के योग बनेंगे। अतः यदि आगे बढ़ना चाहते है तो थोड़ा समय के साथ चलने की आदत डाले।

घर के साजो-सामान को व्यवस्थित और संभाल कर रखें। इस माह आपका पराक्रम और उत्साह बहुत बढ़ा-चढ़ा रहेगा और व्यापार, कार्य स्थल तथा अपने से उच्च अधिकारीयों के बीच आपका दबदबा बढ़ायेगा। 

शत्रुओं या विरोधियों को आप अपने प्रबल कूटनीतिक सोच से बुद्धि के बल पर परास्त करने में सफल होंगे। काम में मन लगेगा और मेहनत के अनुसार परिणाम भी आएगा। इस समय पूरे दिल से किया हुआ कोई भी कार्य सार्थक परिणाम अवश्य देगा। सोच संतुलित और सही दिशा में रहेगी। 

किसी को भी अपनी निजी बातें बताने से बचें और धर्म स्थल पर अपने सामानों का ख़याल रखें। यदि पत्नी /पति के स्वास्थ्य की समस्या आ रही है तो बृहस्पति सम्बन्धी दान करें और यदि उनकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति सामान्य नहीं है तो उनकी वैदिक शांति कराएं।

धनु 

इस राशि के जातकों को इस माह सतर्कता से रहना है। आपके गुप्त शत्रु बड़े सक्रिय हो रहे हैं। यदि पूर्व में कोई वाद-विवाद हुआ है तो उसे लेकर नया विवाद खड़ा हो सकता है। आपके अपने भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। कार्यस्थल पर आपके पीठ पीछे कोई साजिश हो सकती है। संपत्ति को लेकर भाई-बंधुओं से विवाद की संभावना है। 

नौकरीपेशा लोगों को सलाह दी जाती है कि इस माह अपने काम में सावधानी रखें। ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों को आपके खिलाफ कुछ कहने का मौका मिले। भ्रष्टाचार या गलत कार्य में लिप्त हैं तो तुरंत बंद कर दें वरना जेल की हवा खानी पड़ सकती है। आरोप-प्रत्यारोप लगने की आशंका है।

यह स्थिति माह के दूसरे पखवाड़े में ज्यादा गंभीर हो सकती है। जो लोग संयमित होकर ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे उन्हें तरक्की के अवसर भी मिलेंगे और काम की सराहना भी मिलेगी। बिजनेस की बात करें तो अवसर काफी मिलेंगे, अपने काम को आगे बढ़ाने के और उसमें काफी हद तक सफल भी होंगे। आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमग रहेगी लेकिन माह के उत्तरा‌र्द्ध में संभल जाएंगे। 

अचानक आए खर्च की भरपाई करने में आपकी बचत काफी काम आएगी। आगे के लिए भी यदि सही तरीके से बजट बनाकर चलेंगे तो दिक्कत नहीं आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान इस माह विशेषतौर पर रखना होगा। छठे भाग में राहु-मंगल की युति अनेक रोग पैदा कर सकती है।

कोशिश करें कि योग, अध्यात्म को जीवन में अपनाएं इससे काफी हद तक रोग को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। इस माह आपके प्रेम संबंधों में तनावपूर्ण स्थितियां बनती नजर आ रही है। प्रेमी-प्रेमिका से विवाद होने की आशंका है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। स्वजनों से अच्छा तालमेल बना रहेगा और आप अपने अच्छे रिश्तों का लाभ उठाएंगे। अविवाहितों के विवाह की बात इस माह बन सकती है।

मकर 

इस राशि के जातकों के लिए इस समय ईश्वर आपको सब कुछ देना चाह रहे हैं, जितनी झोली फैलाना चाहते हों फैला लीजिये, बहुत ही अनुकूल समय है। शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, संतान से सुख, आय में अप्रत्याशित वृद्धि, पराक्रम में वृद्धि, पारिवारिक सुख की अधिकता, नए घर-वाहन का योग, समाज में मान-सम्मान, यह सब आपका इंतज़ार कर रहे हैं। 

उच्च अधिकारियों में भी आपका प्रभाव बढ़ेगा। नौकरी में तरक्की, राजनैतिक लोगों को उच्च पद की प्राप्ति, धर्म और परोपकार की भावना तथा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। नए निवेश और कार्य विस्तार के लिए अत्यंत ही बेहतर समय है। सरकारी कार्य, ज़मीन, ग्लैमर, मीडिया इत्यादि से जुड़े लोगों के लिए तो स्वर्णिम समय है। आवश्यकता है आप सारी झिझक छोड़ कर अपनी पूरी ताकत से कार्य में लग जाएँ, सफलता आपकी कदम चूमेगी।

इस माह में आपके लिए व्यक्तिगत सुख में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। वर्तमान नौकरी, व्यापार तथा आर्थिक मामलों के लिए समय सुखकर है। विवाह के योग्य लोगों के लिए विवाह के अवसर बन रहे हैं और यदि आप अकेले हैं और किसी प्रेमी की तलाश है तो ग्रह मेहरबान हैं आप पर, परन्तु जल्दबाजी ना करें। बहुत ही शक्तिशाली और प्रभावी समय है। 

आर्थिक मामलों में बड़े कदम उठाने का समय आ गया है, विशेष कर यदि आपकी दशा मंगल, बुध या शुक्र की चल रही हो और जन्म कुंडली में अच्छी स्थिति में हैं तो किसी भी प्रकार के उलझन में ना पड़ें। निवेश, नयी नौकरी, पदोन्नति, व्यापार इत्यादि के लिए इससे बेहतर समय जल्दी नहीं आएगा। परिवार में भी सुख समृद्धि का अनुभव होगा। पिता से सम्बन्ध और सहयोग बहुत बेहतर होगा। ईश्वर के प्रति आस्था रखें और ज़रूरतमंदों की मदद करें।

कुंभ

इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह कुल मिलाकर अच्छा बीतने वाला है। बीच-बीच में कुछ परेशानियां सिर उठा सकती हैं लेकिन उन्हें दूर करने के आपके सार्थक प्रयास सफल होंगे। इस माह पारिवारिक जरूरतों पर खर्च भी अधिक होगा। साथ ही स्वजनों के साथ घूमने-फिरने, पर्यटन के भी अच्छे मौके मिलेंगे। नौकरी में कई बार तनावपूर्ण स्थितियां बनेंगी। आपका मन विचलित भी होगा। नौकरी छोड़ने का मन करेगा लेकिन आप धैर्य रखें, संयम से काम लें। परिस्थितियां जल्द ही अच्छी होंगी। 

अधिकारियों से बड़ा विवाद हो सकता है। आपके विरुद्ध कोई षडयंत्र भी रचा जा सकता है इसलिए सतर्क रहें। बिजनेस में भी यही स्थिति रहेगी। साझेदारी में यदि कोई काम किया हुआ है तो विवाद की संभावना है। अनबन के कारण साझेदारी टूट सकती है। बिजनेस को विस्तार देने की योजनाएं धरातल पर उतरने में शक रहेगा। नया कार्य करने से पहले उसके सारे पक्ष अच्छे से सोच-विचार कर लें। जो युवा नए स्टार्टअप प्रारंभ करना चाहते हैं तो अवश्य करें भाग्य साथ देगा। 

आर्थिक दृष्टि से माह के प्रारंभिक कुछ दिन परेशानी भरे रह सकते हैं लेकिन बात में अच्छी आय होने की संभावना है। खर्च की अधिकता के बावजूद आप पैसों की बचत करने में सफल होंगे। 14 अप्रैल के बाद आय के नए सा्रेत प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। आपके द्वादश भाव में शनि-बृहस्पति का योग स्वास्थ्य को कमजोर बना रहे हैं। सीने, फेफड़े, कफ संबंधी रोग परेशान करेंगे। 

प्रेम संबंधों में सोच-समझकर आगे बढ़ें। किसी भी रिश्ते को स्वीकार करने में जल्दबाजी न करें। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। स्वजनों से चल रहा मनमुटाव काफी हद तक नियंत्रण में रहेगा और आप एक अच्छा समय परिवार के साथ बिताएंगे। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं मनोरंजक यात्रा पर जाने का योग बनेगा।

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए माह सावधानी से चलने का है। अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें। भरोसेमंद लोग ही आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं। करियर की बात करें तो आप अपने वर्तमान कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे, इसका कारण कार्य में मनमुताबिक सफलता न मिलना है। करियर को आगे बढ़ाने के प्रयास अधिक सफल नहीं होंगे। परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए प्रयास करते रहें।

सफलता वक्त आने पर ही मिलेगी। एकादश में अंगारक योग आपकी आय को प्रभावित करेगा। 14 अप्रैल के बाद आपको भाग्य का साथ मिलना प्रारंभ होगा। नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। बिजनेस में नए अनुबंध होंगे, नए प्रोजेक्ट मिलने से कार्य को गति मिलेगी। जो लोग नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं उनके लिए समय उत्तम है। 

14 अप्रैल के बाद से प्रारंभ करें तो लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, आमदनी का फ्लो अच्छा बना रहेगा। बस बड़ा निवेश करने से बचें। भूमि, संपत्ति से लाभ मिलेगा। पुराना निवेश भी लाभ दे सकता है। धार्मिक कार्यो पर खर्च करेंगे। पारिवारिक जरूरतों पर खर्च होगा लेकिन वह खर्च शुभ कार्यो पर होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कोई बड़ी परेशानी इस माह नहीं आएगी लेकिन आपको सावधानी रखनी होगी। योग, प्राणायाम नियमित रूप से करें स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा। पारिवारिक स्थिति बेहतरीन रहेगी। स्वजनों के साथ किसी मनोरंजक यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। संतान के साथ रिश्ते सुधरेंगे। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा।




     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ