BARABANKI NEWS : सात मारफीन तस्करों के पास से लगभग सात करोड़ रुपये की मारफीन पकड़े जाने का हुआ खुलासा


जैदपुर, बाराबंकी। ज़ैदपुर पुलिस द्वारा सात मारफीन तस्करों के पास से लगभग सात करोड़ रुपये की मारफीन पकड़े जाने का बड़ा खुलासा किया है। सभी तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा में केस दर्ज कर किया गया है।पुलिस अधीक्षक युमना प्रसाद द्वारा जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जारहे अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर राम सूरत सोनकर के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर सात अभियुक्तों को ग्राम चंदौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2 किलो 5 सौ 25 ग्राम मार्फीन, दो चार पहिया वाहन व दो-दो पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मुकदमा संख्या 131-137/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि हम लोग माणिपुर राज्य में क्रूड माल लेकर आते हैं। और क्रूड माल को केमिकल के माध्यम से रिफाइन कर के फाइन मार्फीन बनाने का काम करते हैं।

मार्फीन की सप्लाई केरियर माध्यम से बड़ी मात्रा में हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम यूपी, जिला सोनभद्र आदि स्थानों पर भी सप्लाई करते हैं। इसके अलावा लखनऊ आयोध्या, गोण्डा आदि के आसपास जिलों में मार्फीन की सप्लाई करने के लिए 2 चार पहिया वाहन मारूति वैन एवं वैगानार का प्रयोग करते हैं। तथा जो मार्फीन लेने के लिए ग्राम टिकरा उस्मा बाराबंकी आता था उसे दो मोटरसाइकिल के माध्यम से गाँव के बाहर स्थान व समय बदल कर सप्लाई करते थे। 

पकड़े गए तस्करों में मुमताज सिद्दीकी पुत्र सिरताज टिकरा उसमा निवासी, अतुल राय पुत्र चंद्रकांत शिवपुरी कॉलोनी इंदिरानगर लखनऊ, शौकत अली पुत्र जमशेद अली फूलबाग कॉलोनी थाना गुडम्बा लखनऊ, नईम राईन पुत्र मोहम्मद बाबू टिकरा उसमा, कल्लू बलवी उर्फ मकसूद पुत्र रहमत अली निवासी टिकरा उसमा, मोहम्मद बिलाल पुत्र मोहम्मद असफाक टिकरा उसमा, अशफाक पुत्र अब्दुल अहद ग्राम टिकरा उसमा थाना ज़ैदपुर शामिल है। पकड़ने वाली टीम ज़ैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रघुवंसी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदनपाल, दरोगा हरदोष सिंह सेंगर, दरोगा विपिन सिंह, राजेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव, संजय मिश्रा, सतेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ