राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश। जनपद के इटवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुफेडिया में आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनावी नुक्कडसभा करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर इटवा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। जिसमें वर्तमान कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद मो. मुकीम एवं सच्चिदानन्द पाण्डेय सहित अन्य लोग शामिल रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नम्बर 12 के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी इजहार अहमद ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत दुफेडिया में चुनावी नुक्कडसभा का आयोजन किया था।
पुलिस की सूचना के अनुसार इसमें वर्तमान कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद मो. मुकीम, सच्चिदानन्द पाण्डेय, जावेद मुकीम, अब्दुल सलाम (एडवोकेट), इजहार अहमद सहित लगभग 30-35 समर्थकों के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए हाथ के पंजे के निशान का पोस्टर आदि लगाकर जनसभा किया जा रहा था। जो कि आचार संहिता की धारा 144 सीआरपीसी का उलंघन था। इस आधार पर उक्त लोगों के विरूद्ध स्इटवा थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 74/21 धारा 188/171 एच आईपीसी के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
सूचना पाकर उ0 नि0 मोतीलाल, हे0 का0 नागेन्द्र गौड़, का0 देवेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तो चुनावी नुक्कडसभा में लोगों को मौजूद पाया गया जिसके और उनके पांच नामजद व 30-35 अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही किया गया। चर्चा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने का यह पहला मामला सामने आया है।जो काफ़ी निन्दनीय है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.