ईस्ट न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 8 मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। नई डेट शीट आने के साथ इसकी तैयारियों में भी तेजी आ गई है। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए डीआईओएस(DIOS) ने सभी स्कूलों से शिक्षकों की सूची मांगी है। उनके पास ज्यादातर स्कूलों के शिक्षकों की लिस्ट आ गई है। इसी आधार पर कक्ष निरीक्षकों की लिस्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में 15 अप्रैल को प्रधानाचार्यों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग होगी। यह मीटिंग दो फेज में होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कक्ष निरीक्षक के तौर पर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को भी तैनात किया जाएगा। खबरें से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी में ही बोर्ड परीक्षा में करीब 1000 प्राइमरी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जानकारी के अनुसार, वाराणसी जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान करीब 4500 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता होगी। वहीं जिलें में 406 स्कूल हैं। जहां 3500 शिक्षक हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा देने जा रहे छात्रों को खास तरह के रोल नंबर आवंटित किए हैं। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि इससे परीक्षार्थी, अभिभावक व बोर्ड कार्यालयों को सहूलियत रहेगी। आपको बता दें कि इस बार रोल नंबर नौ अंकों का है। यह रोल नंबर बताते ही परीक्षा का वर्ष पता चल जाएगा। जबकि विगत वर्षों में रोल नंबर सात अंकों का हुआ करता था। बोर्ड ने सात अंकों के रोल नंबर की शुरुआत में परीक्षा वर्ष जोड़ दिया है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हाईस्कूल में 29,94,312 और इंटरमीडिएट में 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र एवं 3,20,290 छात्राएं पंजीकृत हैं। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्र एवं 11,35,730 छात्राएं पंजीकृत हैं।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.