- 10 व 11 अप्रैल को प्राप्त करें प्रशिक्षण नहीं तो दर्ज कराया जाएगा एफआईआर
गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 में 15 अप्रैल 2021 को जनपद के 20 विकास खण्डों के 4657 मतदान बूथों पर निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगभग 24000 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिनका प्रशिक्षण योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह और एनेक्सी भवन के सभागार में दिनांक 6 अप्रैल, 2021 से कराया जा रहा है।
इसमें तमाम कार्मिक लापरवाही और धृष्टता के कारण प्रशिक्षण में भाग नहीं ले रहे हैं। ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज करायी जा रही है और अब पुलिस उनके घर का दरवाजा खटखटायेगी।
ऐसे कार्मिक जो बहानेबाजी कर रहे हैं और 50 वर्ष से ऊपर के हैं, उनके विरूद्ध उनके विभाग को मतदान कार्मिकों के रूप में जानबूझकर कार्य न करने के कारण अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्तुति की जायेगी।
इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि ये दिनांक 10 व 11 अप्रैल , 2021 को योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह और एनेक्सी भवन के सभागार में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और काउण्टर पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करायें।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.