भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को आग लगने से करीब 8 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बढ़ती आग पर काबू पा लिया।आगजनी की यह घटना थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव की है। बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर के समय गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई जब तक ग्रामीणों को इसकी जानकारी होती आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के खेतों को भी अपनी आगोश में ले लिया।
सैकड़ों की संख्या में किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया हाजीपुर पुर निवासी फूलचंद यादव के खेत में खड़ा गेहूं करीब पांच बीघा जलकर राख हो गया वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के रानीबाग में शिवबरन व फुल्लर दिवेदी के यहां पर आग की चपेट से करीब तीन बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया।
क्षेत्र में दो जगह अलग-अलग आग लगने से किसानों के खेतों में खड़ी करीब 8 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पी आर वी पुलिस राजकुमार व राजेश कुमार ने भी इस आग को बुझाने ने काफी उपाय की पीड़ित द्वारा इसकी सूचना राजस्व विभाग को भी दी गई लेकिन खबर लिखने तक मौके पर कोई भी राजस्व प्रशासन नहीं पहुंचा था।
वहीं मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक महामंत्री व बनीकोडर चतुर्थ जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी संजय कुमार पाण्डेय ने उच्च अधिकारियों से बात करते हुए किसान का हुआ नुकसान का मदद करने की अपील की और नुकसान का मुआवजा प्रशासन से दिलाने की बात कही।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.