कार की टक्कर से बाइक सवार सहित तीन घायल

  • गंभीर हालत होने पर तीनों को जिला अस्पताल किया गया रिफर

अरबिंद श्रीवास्तव

नरैनी/बांदा। कार की टक्कर से बाइक सवार चालक और दो युवतियां गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनो को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार और चालक को हिरासत में ले लिया है। करतल मार्ग पर लहुरेटा गांव के पास कार-बाइक की सीधी टक्कर हो गई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुचे लोगो ने डायल 112 पुलिस को फोन कर सूचना दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करतल की ओर से आ रही बैगन आर कार ने नरैनी की ओर से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक सनद 22 वर्ष पुत्र सुदर्शन निवासी गाजीपुर इसके साथ बैठी इसकी भांजी, पूजा 11 वर्ष, अंजू 9 वर्ष पुत्री रामप्रताप निवासी बदौसा सानी कार की टक्कर से घायल हो गए।

एम्बुलेंस से तीनों को सीएचसी लाया गया चिकित्सक ने तीनों जिला अस्पताल रेफर किया है। कोतवाली प्रभारी सविता श्रीवास्तव ने बताया कि कार चालक रामआसरे पुत्र बाबू सिंह निवासी कानपुर देहात को हिरासत में लिया गया है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ