निर्भीक होकर संवैधानिक रूप से अपनें मताधिकार का प्रयोग करें : ज़िलाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव

राजेश शास्त्री, संवाददाता

सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश। आज हम इस दौर में जी रहे हैं जहां हमे संविधान के द्वारा दिए हुए अधिकार के वोट का इस्तेमाल करना है। खासकर अपने वोट को ऐसे लोगों के लिए इस्तेमाल करना है जो हर वक्त हमारे हर मुसीबत में और हमारे इलाके के विकास के लिए खड़े हो सके। उक्त विचार भारतीय मानवधिकार सुरक्षा संगठन के ज़िलाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव के हैं। उन्होंनें अपनें एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराते हुए आगे कहा कि अक्सर जो प्रत्याशी आपको 500 या 1000 रुपए की कीमत में खरीद सकता है तो क्या आप उनसे यह उम्मीद करते हैं कि वह आने वाले 5 सालों तक आपके इलाके में कोई विकास करेंगा या फिर एक बार अपने आप से सोचिए कि आप 500 या 1000 लेने के बाद उससे आप किसी विकास के लिए जवाब तलब कर सकते हैं?

अगर ऐसा नहीं है तो ध्यान रहे अपने गांव और क्षेत्र के लिए विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए निर्भीक निडर तरीके से अपने संवैधानिक वोट का अधिकार के साथ मतदान करें।अगर यह मतदान आपका निष्पक्ष निर्भीक तरीके से किसी लालच में नहीं होगा तो फिर जाहिर सी बात है।

आप अपने ग्राम और क्षेत्र को आने वाले वक्त में ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इसीलिए उन्होंनें मतदाताओं से अपील की है कि अपने वोट का सही इस्तेमाल करते हुए अपने क्षेत्र के उस प्रत्याशी को  विजयी बनाए जो हर वक्त पर हर तौर पर आपके साथ खड़ा हो सके और आपके क्षेत्र का विकास कर सके।और हम भविष्य में यही उम्मीद रख सके कि आने आने वाले वक्त में हमारे सभी मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रख कर अपने क्षेत्र का चौमुखी विकास कर सके।

                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ