जिला पंचायत प्रत्याशी ने गांवों का जनसम्पर्क कर मांगा समर्थन


ईस्ट न्यूज ब्यूरो

महराजगंज। जिले के वार्ड नं. 14 के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश सिंह  ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों का जनसंपर्क कर जनसमर्थन मांगा। उन्होंने क्षेत्र में अपने द्वारा कराए गए सामाजिक कार्यों एवं आंदोलनों को गिनाया। जिला पंचायत प्रत्याशी शैलेश सिंह ने कहा कि जिले के ग्राम सभा में जो भी रोड खराब और जमुआनी घाट पर रोहनी नदी नदी पर पुल बनवाने का कार्य भी करवाएंगे हम सैकड़ों गांव के लोगों को हर एक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे एक बार जनता मौका देख कर देखें हमको तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। शैलेश सिंह ने कहा कि युवाओं के दम पर वार्ड नंबर 14 के हर क्षेत्र में विकास होगा इसके अलावा सैकड़ों सामाजिक कार्य किए गए। 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जमुहानी, चकदह आदि गांवों का जनसंपर्क कर जनसमर्थन मांगा। इस दौरान आज चकदह में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेश सिंह के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय संयोजक किसान मोर्चा, अवधेश मिश्रा, ब्लॉक के संयोजक राधे श्याम सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज राणा ने भाजपा के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर पर जनसभा कर वोट करने की अपील की। इसके अलावा राधेश्याम सिंह, मनोज राणा, अवधेश मिश्रा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ