- सरकारी अध्यापक ने ब्लड डोनेट कर पेश की मानवता की मिसाल
ईस्ट न्यूज ब्यूरो
सफदरगंज, बाराबंकी। बाराबंकी जनपद में एक बार फिर सोशल मीडिया की ताकत देखने को मिली है। आपको बता दें कि बाराबंकी जनपद में सफदरगंज थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव की रहने वाली बीमार महिला को ब्लड की आवश्यकता थी जिस पर श्रवण चौहान पत्रकार समाजसेवी ने सोशल मीडिया जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर के माध्यम से एक मैसेज बनाकर मदद करने की अपील की थी जिस पर तुरंत दर्जनों लोगों ने ब्लड डोनेट करने के लिए सहमति जताते हुए मानवता की मिसाल पेश की। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक पद पर तैनात दिनेश वर्मा ब्लड डोनेट करने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए और उन्होंने ब्लड डोनेट किया इसके बाद महिला की जान बच सकी।
अब महिला खतरे से बाहर है महिला के परिवार वालों ने दिनेश वर्मा को खूब आशीर्वाद दिया और कहा कि मास्टर साहब यहां भगवान के रूप में आकर मेरी मां की जान बचाई खैर आज के युग में दिनेश वर्मा से सीखने की जरूरत है जिन्होंने निस्वार्थ भावना से और बिना जान पहचान के ही ब्लड डोनेट करने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए जिनकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
इसी दौरान पत्रकार व समाजसेवी श्रवण चौहान के पास दर्जनों लोग ब्लड डोनेट करने के लिए फोन किए थे जैसे कि भानु प्रताप सिंह, राजीव रंजन, कोठी थाना प्रभारी रितेश पांडे, बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह, जरौली प्रधान भानु बाजपेई, राहुल सिंह रामस्नेही घाट, रमेश कश्यप, शिव कुमार गौतम, अशतोष सिंह, सतेंद्र कुमार, अंकित वर्मा जिला पंचायत सदस्य, समेत अन्य श्रवण चौहान कहते हैं कि जितने लोग ब्लड डोनेट करने के लिए सहमति दिखाई उन सब को धन्यवाद और खासतौर से दिनेश वर्मा ने जो मानवता की मिसाल पेश की है उसके लिए मैं निशब्द हूं और इस तरीके के सामाजिक काम करने के लिए लोगों को सामने आने की आवश्यकता है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.