जैदपुर, बाराबंकी। पूरे भारत में वर्ष 2020 की शुरूआती दौर से और अब कोरोना महामारी नेे लोगों के जन जीवन में बाधा डाल रहा है इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात यह है कि कोरोना जिस तरह से खत्म हुआ था उससे कहीं ज्यादा भयावह स्थिति अब पैदा हो गई है लोग लाशों को जलाने के लिए श्मशान घाट पर लंबी कतारें लगी हुई हैं और तो अस्पतालों में मरे लोगों के रखने के लिए स्थान नहीं बचा है।
इस तरह की स्थिति देखते हुए बाराबंकी के जैदपुर में कोरोना महामारी से बचने के लिए 15 अप्रैल 2021 को नगर पंचायत जैदपुर के शाह कटरा वार्ड के सभी मोहल्ले में सेनैटाइज़र का छिड़काव किया गया और वहीं साफ सफाई पर भी युध्दस्तर पर काम चल रहा है।
शाह आलम सभासद ने सभी नगरवासियों से गुजारिश की है कि जब भी बाहर निकले मास्क लगाकर निकले, ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जायें। ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.