अरबिन्द श्रीवास्तव
पैलानी/बांदा। बीती रात पैलानी आईटीआई कालेज के पास माल में पैलानी बांदा मार्ग पर जंगली जानवर से टकराकर दो मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रात्रि लगभग 11 बजे दो मोटर साइकिल सवार रामसहाय चौहान लगभग 65 वर्ष विजय और उनका पुत्र विजय बहादुर सिंह 40 वर्ष मोट अपनी मोटर साइकिल से पलानी से पिपराही की ओर जा रहे थे तभी अचानक एक सियाल अचानक सड़क पार करते गाड़ी से टकरा गया। जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे जा गिरी जिसमें रामसहाय की एक टांग टूट गई दूसरे में भी गंभीर चोट आई है।
विजय बहादुर सिंह चालक को भी गंभीर चोट है 11 बजे से सुबह 5 बजे तक दोनों घायल अवस्था में कराहते रहे उनकी खबर किसी ने नहीं लिया प्रातः काल मॉर्निंग वॉक वाले कुछ लोगों ने जब देखा तो उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया जिस पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेज दिया तथा छत बिछत मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना पैलानी में खड़ी कर दिया है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.