इटवा विकास खण्ड के 87 ग्राम पंचायतों में सम्भावित प्रत्याशियों ने गांव के गली कूचे से लेकर वाट्सअप और फेसबुक एवं चौराहों तक पहुंच कर लोगों से प्राप्त कर रहे हैं आशीर्वाद


राजेश शास्त्री, संवाददाता

पंचायत चुनाव नामांकन की तिथियां ज्यों ज्यों नज़दीक आ रही हैं त्यों त्यों प्रत्याशियों की गतिवियां काफ़ी तेज़ हो रही हैं।इस सम्बन्ध में जानकारी के अनुसार इटवा विकास खण्ड के 87 ग्राम पंचायतों में सम्भावित प्रत्याशियों ने गांव के गली कूचे से लेकर वाट्सअप और फेसबुक चौराहों तक पहुंच कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

अब तक कई सम्भावित प्रत्याशी नामांकन पत्रों को खरीद कर अन्य सम्बंधित प्रपत्रों को तहसील से तैयार करवाने हेतु भागदौड कर रहे हैं। देखने में आया है कि इस बार अभी तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगभग चार से छह प्रत्याशी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। नामांकन पत्र भरने और नाम वापसी तक कितने सम्भावित प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे यह कह पाना अभी मुश्किल है।

दिलचस्प पहलू तो यह है कि आरक्षण में पिछले कार्यकाल के कुछ ग्राम प्रधान को एक बार फिर मौका मिल गया है। वहीं आरक्षण में जिनकी सीट कट गयी है, ऐसे तत्कालीन ग्राम प्रधान अपने किसी खास को चुनाव लडा रहे हैं या समर्थन कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ सम्भावित प्रत्याशी अपने मतदाताओं की सूक्ष्मदर्शीय खोजबीन कर रहे हैं। गांव के मतदाताओं को खुश करने तथा प्रदेश में रह रहे मतदाताओं की तलाश कर उनको बुलाने की रणनीति बन रही है। चर्चा है कि वोटर को ट्रेन, बस, प्लेन आदि से बुलाने और फिर वापस भेजने का खर्च भी उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

अभी तक पंचायत चुनाव में ग्रामीणों और प्रत्याशियों के बीच अपने गांव के विकास को लेकर कोई बडा मुद्दा सामने नहीं आ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो इस बार गांव में आवास, शौचालय गांव की स्वच्छता, पानी, सडक, जलनिकासी आदि मुद्दा बनेगा।

मंगलवार को 232 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

छह अप्रैल को इटवा विकास खण्ड में कुल 232 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह 09ः00 बजे से 03ः00 बजे तक कुल 232 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें ग्राम प्रधान प्रत्याशी के 149, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 68 तथा सदस्य पद के 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। नामांकन पत्रों की बिक्री का समय भी निर्धारित किया गया है कि सम्भावित प्रत्याशी प्रातः 09ः00 बजे से 03ः00 बजे तक नामांकन पत्रों की खरीदारी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ