भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस समारोह


भक्तिमान पांडेय 

बाराबंकी। भाजपा का 41 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।भाजपा मंडल देवीगंज के अंतर्गत अहिल्याबाई जूनियर हाई स्कूल पूरे मकरंद सूरजपुर में कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया।

मंडल अध्यक्ष राकेश लोधी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण सुना।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा ने पार्टी के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश अवस्थी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

इस दौरान किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रदीप यादव, पंकज तिवारी, विवेक शुक्ला, योगेंद्र शुक्ला, हरिश्चंद्र रावत, आनंद यादव तथा नीरज मिश्रा आज पार्टी जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ