राजेश शास्त्री, संवाददाता ईस्ट न्यूज
सिद्धार्थनगर। विकासखंड बांसी के प्रांगण में रविवार की शाम रंगारंग कार्यक्रमों के बीच होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर कथक नृत्यांगना सुकृति चंद्रा की प्रस्तुति ने लोगोंकि का मन मोह लिया। पत्रकार समाज कल्याण समिति तथा इंडियन परफॉर्मिंग आर्ट्स अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बासी जग प्रवेश ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है।
इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र ने कहा कि होली त्यौहार ही सामाजिक समरसता का त्यौहार है इससे पारस्परिक प्रेम और संप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है। इस कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले लोग बधाई के पात्र हैं। नगर पालिका परिषद बांसी के चेयरमैन मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम प्रति वर्ष बांसी में होता है इससे सामाजिक एकता को बल मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंबिका प्रसाद पांडे ने कहा कि पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन निश्चित ही समाज को एक सूत्र में बांधने में मील का पत्थर साबित होगा। होली मिलन समारोह के इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे तहसीलदार बांसी अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक, शैलेश कुमार सिंह, चेयरमैन मोहम्मद इदरीश पटवारी समाजसेवी श्रीराम मूर्तिकार अब्दुल मोईद खान नैयर आलम खान अंबिका प्रसाद पांडे आदि को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अकैडमी के बच्चों दिनेश कुमार धीरू रिजवान अभीश्वेरी नीलू नीलोफर प्रीति निधि निशा अंशुमान राजकुमार सनाया आराध्या जानवी गुलशन ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन धनंजय मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम आयोजक पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजकीय डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर शैलजा, सरस सलिल पत्रिका के प्रतिनिधि बृहस्पति पांडे, मंडलीय महामंत्री अटेवा बस्ती दीपक सिंह प्रेमी, बार एसोसिएशन बांसी के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर केपी त्रिपाठी दुर्गेश यादव विशाल मिश्रा डॉक्टर रविशंकर त्रिपाठी देवेंद्र धर द्विवेदी सतीश चंद्र त्रिपाठी, अमित पांडे, विकास शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा, दीपक कुमार, अभय त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, बजरंगी बर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लोगों ने रात्रि 9:00 बजे तक उठाया।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.