भक्तिमान पांडेय/ सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। बनीकोडर के ब्लॉक अधिकारियों व कर्मचारियों के मनमानी के चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र में निर्धारित शुल्क से ज्यादा रकम वसूली जा रही है। जिसकी शिकायत सोमवार एक प्रत्याशी ने सशपथ शिकायत सीडीओ से की है।
मामला बनीकोड़र ब्लॉक क्षेत्र के 92 पंचायतों से जुड़ा है।जिसमे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के डीडीसी, बीडीसी व प्रधान पदों के नामांकन पत्रों की बिकी बीडीओ के नेतृत्व में विक्री जारी है। ऐसे में सोमवार क्षेत्र भविनायापुर मजरा सूर्यपुर निवासी रवि कुमार पुत्र सुरेश क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का दावेदार है। उसका कहना है कि इस पद का पर्चा का शुल्क 150 रुपए निर्धारित है।
लेकिन ब्लॉक में नामांकन पत्र विक्रेता पवन नाग व अभिताब ने उससे दो सौ रुपये वसूल लिए है। जिसकी शिकायत पर ब्लॉक के अधिकारियों से करने पर नामांकन पत्र विक्रेता ने रकम वपसी की बात कही है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीडीओ एकता सिंह से शपथ पत्र देकर की है।
उक्त बातें पत्र में है। वहीं ग्राम प्रधान की भी विक्री में ज्यादा धन वसूलने की बात प्रधानी का नामांकन पत्र लेने गए उपेंद्र विक्रम ने बताया की हमे 150 रुपया अधिक लेकर पत्र दिया गया है पीड़ित के पूछने पर कर्मचारी ने बताया की आप जात प्रमाण लेकर आओ नहीं तो 300 सौ रुपए दो नहीं तो आपको नामांकन पत्र नहीं मिलेगा फिर पीड़ित द्वारा तीन सौ रुपया देकर प्रधानी का नामांकन पत्र बिक्री लिया गया है।
लोगों ने बताया की आए दिन ऐसे कार्य ब्लॉक परिसर में यहां के कर्मचारी करते रहते हैं और इनके ऊपर कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं। बनीकोडर में मौजूद सीडीओ की करीब तीन घंटे मीटिंग चलती रही और अधिक मूल्य लेकर बिक्री होता रहा है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी का कहना है कि दो सदस्यीय टीम गठित की गई है जांच चालू कर दी गई है जल्द ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।



0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.