राजेश शास्त्री संवाददाता
सिद्धार्थनगर / उत्तर प्रदेश। जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली अन्तर्गत स्थित महोखवा चौराहे के सन्निकट दोपहर में घटी सडंक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत से मृतक एवं घायल दोनों के गृह क्षेत्र में शोक छाया हुआ है। जिसका कारण तेज़ रफ़्तार में चलाया जाने वाला वाहन है। उक्त सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक़ सोमवार को लगभग बारह बजे के आस पास थाना क्षेत्र खेसरहा के ग्राम बरडाढ़ निवासी रामकरन अपनी बाइक पर मां सोना देवी बहन विन्द्रावती तथा भाँनजा अनुराग को बैठाकर अपनी बीमार मौसी को देखने बांसी कोतवाली के ग्राम सरैनियां में गया था।
वापस लौटते समय रामकरन बस्ती नेशनल हाइवे से होकर गुज़र रहा था कि महोखवा ग्राम के पास सड़क पर ही अचानक ग्राम कठमोरवा थाना खेसरहा निवासी मनोज यादव पुत्र त्रियुगी यादव उसी रास्ते से होकर गुज़र रहे थे कि दोनों वाहन चालकों में भिड़न्त हो गई और दोनों की बाइक आनियन्त्रित हो गई कि इसी बीच बस्ती से बांसी की तरफ़ आ रही एक तेज़ रफ़्तार के ट्रेलर से पलक झपकते ही आमने सामने की भिड़न्त हो गई।
जिससे पैंतीस वर्षीय रामकरन व सत्तर वर्षीय माता सोना देवी एवं बत्तीस वर्षीय बहन बिन्द्रावती पत्नी विश्राम निवासी ग्राम पिपरा झहरॉव थाना पथरा की तत्काल मौत हो गई। तथा मनोज यादव तथा रामकरन का नौ वर्षीय भानजा अनुराग गम्भीर रूप से घायल हो गया जिनकी प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली भेजा गया। हालत गम्भीर होने के कारण घायलों को ज़िला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए स्थानान्तरित कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली बॉसी शैलेष कुमार अपनें पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँच कर दुर्घटना को अन्जाम देने वाले तेज़ रफ़्तार से आने वाले ट्रेलर को अपने क़ब्ज़े में लेकर घटना की जॉच एवं वैधानिक कार्रवाई कर रही है। तथा लाश को पोस्टमार्टम हेतु ज़िला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर को भेज दिया है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.