सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश। दिन में शादी का प्रोग्राम के समाप्त होते ही रात को रच दी कौव्वाली का प्रोग्राम। लगभग सौ लोगों के शिरकत की अर्ज़ी पर हुआ। लेकिन सम्पन्न दिन में शादी पर हज़ारों की उपस्थित में ज़मीं रात की कौव्वाली। जहां पर उड़ी नोटों की गड्डियां, जिसे देखती व सुनती रही इटवा पुलिस और मस्त रहे कौव्वाल व कौव्वाली।
उक्त बातें कही और की नहीं वल्कि सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा तहसील के ग्राम सिंगहोरवा तिवारी की है। जहां पर शादी के उपरान्त बीती रात भव्य कौव्वाली का प्रोग्राम रहा जहां पर इस सम्भावित कोरोना काल में हज़ारों की संख्या में लोगों ने बिना मास्क लगाये शिरकत की और एक दूसरे से बिना दूरी बनाए ही रात भर कौव्वाली का लुफ्त उठाते रहे।
दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी का पालन इस कौव्वाली प्रोग्राम में कहीं दिखाई नहीं दिया बल्कि कतिपय पुलिस कर्मियों द्वारा रात भर भीड़ के बीच रह कर कौव्वाली का लुफ्त उठाया गया। यह कैसी बिडम्बना है इटवा क्षेत्र की कि यही पुलिस प्रशासन भीड़ आदि प्रोग्राम में लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना नहीं सिखाती है।
बल्कि रास्ता चलने वाले राहगीरों पर अपना धौंस जमाकर उसका चालान कर देती है चाहे राहगीरों के जेब में रूपया हो अथवा न हो। जो लोगों के लिए न्याय संगत नहीं है ऐसा क्षेत्रीय लोगों का मानना है। कौव्वाली का प्रस्तुत वीडियो देखकर यह अंदाज़ा स्वयं लगाया जा सकता है कि महफ़िल में किस तरह से लोग कोरोना से बेख़ौफ़ होकर प्रोग्राम का आनन्द उठाते हैं।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.