देवेश श्रीवास्तव
कैम्पियरगंज। युवा संकल्प फाउण्डेशन कैम्पियरगंज के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह 2021 का भव्य आयोजन मुख्य बाजार के टीचर कालोनी में किया गया। इसके अन्तर्गत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्षेत्रीय विभूति सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक फतेह बहादुर सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष साधना सिंह रहीं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद गणेश वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात हुई, इसके बाद उरी अटैक के नाटक में बच्चों द्वारा किये गए शानदार अभिनय ने सभी के आंखों में आँसू भर दिया, छोटी बच्ची समीक्षा द्वारा किये नृत्य ने पूरे सभा को मनमुग्ध कर दिया। श्री रामजानकी मन्दिर से अभय नाथ उपाध्याय के द्वारा विशेष पावर योगा का प्रदर्शन किया गया।
क्षेत्रीय विभूति सम्मान का असिस्टेंट प्रोफेसर में चयन होने के लिए दिनेश सहानी को, सी ए बनने के लिए अनूप जायसवाल को, ताइकण्डो में नेशनल पर खेलने के लिए शिवांश वर्मा को, आईआईटी में चयन होने के लिए मुकुल जायसवाल को, लौकिहवा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, धर्मेन्द्र चौधरी को 11 बच्चों को सैनिक स्कूल में चयन कराने के लिए और कोरोना संकट में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्व निरीक्षक गिरिजादत्त पाण्डेय को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.