जनपद में 295 नए कोरोना पाजिटिव मिले, 224 हुए डिस्चार्ज



  • थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी 
  • घर से निकलते वक्त सही तरीके से लगाएं मास्क 
  • मुख्य चिकित्साधिकारी ने की लोगों से अपील 

अरबिन्द श्रीवास्तव

बांदा। कोविड गाइड लाइन की अनदेखी और लोगों की लापरवाही के चलते जनपद में कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है। शुक्रवार को 295 नए कोरोना पाजिटिव  मिले। इसी के साथ जिले में कुल उपचाराधीनों की संख्या 9712 हो गई  है। 8003 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहा कि लाकडाउन का पूरी तरह पालन करें। आवश्यक काम से घर से बाहर निकलने पर मास्क का सही तरीके से उपयोग करें। इसमें लापरवाही भारी पड़ सकती है। 

राहतभरी खबर यह रही कि 24 घंटे में 224 मरीजों ने दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। जनपद में अब तक 9712 कोरोना पाजिटिव  पाए गए हैं। शुक्रवार को 1596 लोगों के सैंपल लिए। इसके साथ ही अब तक लिए गए सैंपलों का आंकड़ा करीब 5.25 लाख पार कर गया है। 1587 सक्रिय मरीजों में से अस्पतालों में 310 व 1277 घरों पर उपचार ले रहे हैं। जनपद में संक्रमण दर 16.70 प्रतिशत व रिकवरी दर 82.40 प्रतिशत है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एनडी शर्मा ने बताया कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में लाकडाउन चल रहा है। कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं। मास्क को मुंह के ऊपर या नीचे नहीं बल्कि सही तरीके से उपयोग करें। उन्होंने बताया कि किसी एक व्यक्ति के द्वारा बरती गई लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ