BANDA NEWS : आक्सीजन प्लान्ट स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


अरबिन्द श्रीवास्तव

बांदा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 37 चिकित्सालयों में पीएम(PM) केयर (द्वितीय फेज) के द्वारा पीएसए(PSA) आक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में जनपद बांदा में जिला चिकित्सालय में पीएसए आक्सीजन प्लान्ट स्थापित किये जाने हेतु नामित कार्यदायी संस्था डी0आर0डी0ओ0 द्वारा चिकित्सालय में भूमि का चयन करने के उपरान्त समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा उपरोक्त स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय यू0बी0सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एम0पी0वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सिविल कार्य के आंगणन हेतु विभागीय अवर अभियन्ता से तत्काल तैयार कराया जाये तथा विद्युत कनेक्शन हेतु अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ