गरीबों को सामुदायिक किचन से उपलब्ध हो रहा भोजन


  • तहसीलदार खुल संभाल रहे किचन में मोर्चा

अरविंद श्रीवास्तव

बांदा। वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर पूरे प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है। किसी भी व्यक्ति को खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूर्णतया कटिबद्ध है। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर सामुदायिक किचन का संचालन शुरू किया गया है। एसडीएम व तहसीलदार ने गरीब-असहायों को लंच पैकेट वितरित किए। 

लॉकडाउन अवधि के दौरान जरूरतमंदो तक पहुंचकर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील परिसर में सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है। यहां लोगों को भरपूर मात्रा में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। सामुदायिक किचन के माध्यम से जिले में कोई गरीब, असहाय व्यक्ति भूखा न रहें, इसे देखते हुए उन्हें भेजन उपलब्ध कराया जा रहा है। निसहाय, गरीब, बुजुर्ग एवं बेघर लोगों तक पहुंचकर निशुल्क भेजन कराया जा रहा है। ताकि भेजन के अभाव में कोई भी गरीब भूखा न रहे। 

इसके अलावा जिला अंतर्गत जरूरतमंदो के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सदर एसडीएम सुधीर कुमार व तहसीलदार अवधेश कुमार निगम ने बताया कि सामुदायिक रसोई में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का विशेष अनुपालन किया जा रहा है। 

अपील की है कि बाहर से आए इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति को देखने पर अविलंब इसकी सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी हरसंभव मदद की जा सके। सदर तहसील परिसर में इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह पूरे समय संचालित रहेगा। कानूनगो राजेंद्र प्रसाद मिश्रा सामुदायिक रसोई प्रभारी बनाए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ