पहले रजिस्ट्रेशन व टोकन नंबर लेने के बाद ही गेहूं ले जाए केंद्र पर


  • जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा ओम प्रकाश अवस्थी

भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। बिना टोकन लिए ही किसान क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। बिना टोकन के क्रय केंद्रों पर पहुंच रही किसानों की गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्रालिया परेशानी का सबब बनी है। शासन का निर्देश है कि किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद टोकन लेकर ही क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर पहुंचे परंतु तमाम किसान बिना टोकन लिए ही अपना गेहूं ट्रैक्टर ट्रालियो पर लादकर क्रय केंद्र पहुंच रहे हैं।

ऐसे में किसानों की गेहूं लदी ट्रैक्टर-ट्रालिया परेशानी का सबब बनी है। पीसीएफ द्वारा संचालित साधन सहकारी समिति रामपुर गेहूं क्रय केंद्र पर अप्रैल माह से गेहूं की तौल की जा रही है। केंद्र पर अब तक लक्ष्य के सापेक्ष करीब 2566 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। आगामी 15 जून तक गेहूं की खरीद की जानी है।

केंद्र प्रभारी रामसिंह यादव के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद तमाम किसान बिना टोकन लिए ही अपना गेहूं लेकर केंद्र पर आ रहे हैं। ऐसे में गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्रालिया टोकन लेकर आने वाले किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी है। इस बाबत भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश अवस्थी का कहना है कि गेहूं खरीद से बिचौलियों को दूर रखने की खातिर सरकार द्वारा किसानों के हित में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है।

शासन के निर्देशानुसार, किसान पंजीकरण कराने के बाद टोकन लेकर ही क्रय केंद्रों पर पहुंचे ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। गेहूं की तौल होने के बाद किसानों को रसीद अवश्य प्राप्त कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गेहूं तौल करवाने के एक हफ्ते के भीतर पैसा बैंक खातों में न आने पर इसकी जानकारी दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ