ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम आयोजित, रखे विचार


  • कोरोना काल में प्रशासन और पुलिस की भूमिका एवं कार्य और जनसमर्थन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

छतरपुर। शासकीय स्वशासी महाराजा महाविद्यालय जिला छतरपुर की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा लॉकडाउन में विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यापन से जोड़े रखने के उद्देश्य से पांचवी संगोष्ठी परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर एसके छारी के मार्गदर्शन में परिचर्चा शीर्षक कोरोना  काल में प्रशासन और पुलिस की भूमिका एवं कार्य और जनसमर्थन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस विभाग से डीएसपी अनुरक्ति सबनानी जिला पंचायत जन अभियान परिषद छतरपुर से आशीष ताम्रकार और रक्त वीर सेवा दल से अमित जैन उपस्थित रहे जिनमें से डीएसपी अनुरक्ति सबनानी जी ने कोरोना काल में पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्य और उनकी भूमिका और लक्ष्य को किस प्रकार जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया साथ ही। 

उन्होंने बताया कि किस प्रकार विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के उद्देश्य से निरंतर अध्ययन से स्वयं को जोड़े रखना चाहिए जिला पंचायत से आशीष ताम्रकार जी ने प्रशासन के द्वारा कोरोना काल में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किस प्रकार जनसमर्थन एक महत्वपूर्ण कड़ी बन सकता है जो देश से इस महामारी को समाप्त करने का महत्वपूर्ण आधार होगा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया वही रक्त वीर सेवा दल से अमित जैन जी ने युवाओं को रक्तदान प्रेरित करने पर रक्तदान अंकुर को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से अपने उद्बोधन को प्रस्तुत किया।

महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ला जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में उक्त संपूर्ण संगोष्ठी की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में जो प्रथम लहर के दौरान जन सामान्य द्वारा गलतियां की गई उसी का परिणाम यह है दूसरी लहर है और पहली लहर के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को ही हमें सख्ती से पालन करवाना पड़ रहा है जो कि एक बड़ा ही चिंतनीय विषय है हमें इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा साथ ही।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी संगोष्ठी निरंतर चलती रहे जो विद्यार्थियों के विकास के लिए सहायक हैं कार्यक्रम का संचालन पलक विश्वरी और लोकेश रावत द्वारा किया गया कार्यक्रम में अन्य विद्यार्थियों के रूप में पलक विश्वारी, शिवम बाजपेई, सोयल पुरी गोस्वामी, वैशाली सोनी, नीलेश तिवारी, सानिया, अमन, रागनी, अमित सौरभ, निधि, मुस्कान इत्यादि अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे अंत में मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर एसके छारी सर ने समस्त अतिथियों का आभार  व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ