प्रतीकात्मक चित्र |
मसौली, बाराबंकी। मनोज कुमार निवासी ग्राम सादामऊ द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में गांव के ही कुछ लोगो पर शादी समारोह दबंगई और लाठी, डंडा, ईंट-पत्थर, हथगोले, तमंचे का भय दिखाकर समारोह में भय व्याप्त करने के साथ ही मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया।
बीती रविवार की रात्रि मनोज पुत्र बालक राम द्वारा मसौली पुलिस को दी गयी लिखित तहरीर में बताया कि वह अपने पड़ोसी राम सुमिरन पुत्र भीखा की पुत्री की शादी में गया था जहां द्वार पूजा के समय मेहमानों की आवभगत में लगा था।
इसी दौरान शादी में पहले से ही मारपीट व बबाल करने के उद्देश्य से घात लगाए गांव के ही हंसराज, शोभा राम, रामसिंह उर्फ कल्लू पुत्रगण कालीदीन जो कि हत्या के मुक़दमे में सज़ायेआफ्ता मुल्ज़िम हैं।
ज़मानत पर हैं व लालजी पुत्र मंगल बलात्कार के मुकदमे में मुल्ज़िम है तथा उदयराज पुत्र शंकर आदि लोग अपने हाथों में लाठी-डंडा, हथगोला, कट्टा व धारदार हथियार लेकर प्रार्थी पर जानलेवा हमला कर दिया।
और तो और लालजी द्वारा हाथ मे अवैध असलहा लहराते हुए लात घूसों से मारा-पीटा वहां मौजूद लोगों द्वारा बीच-बराव कराने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फ़रार हो गया। फ़िलहाल पीड़ित शारीरिक औऱ मानसिक रूप से काफ़ी परेशान है जिसके चलते थानाध्यक्ष मसौली से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.