- मां की त्रयोदशी में भेंट किये पौधे
- समाजसेवी की माता जी का मदर्स डे के दिन हुआ था निधन
- देश के हर नागरिक की यही सोंच बन जाये
अरबिन्द श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बाँदा। शहर के जाने माने दवा व्यवसायी और समाजसेवी राममोहन गुप्ता की माता जी का मदर्स डे के दिन निधन हो गया था। जिनकी त्रयोदशी में सभी को प्रसाद के रूप में एक एक पौधा सभी को भेंट किया और सभी से कहा कि प्रसाद का पौधा को जरूर लगाये। लेकिन बरसों से तरक्की के नाम पर पर्यावरण को नष्ट करते जा रहे है जिसकी वजह से मौसमो के मिजाज बदल गए हैं। तरह तरह की बीमारियां हमें झेलनी पड़ रही हैं, इस वक्त भी कोरोना काल मे लगातार ऑक्सीजन की कमी के चलते न जाने कितनी जाने चली गईं।
काश हमने पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाया होता तो हमें आज इतनी भयावाह स्थिति से न गुजरना पड़ता। लेकिन हमारे समाज मे अभी भी कुछ लोग है जो पर्यावरण को बचाने और बढाने में लगे हैं उनमें से एक नाम शहर के आवास विकास कालोनी निवासी राम मोहन गुप्ता का है। राम मोहन गुप्ता एक दवा व्यवसायी के साथ साथ समाजसेवी हैं और पिछले 15 वर्षों से लगातार वक्षारोपण अभियान चला रहे हैं।
इस अभियान में वो समाज के लोगों को जागरूक करने की मंशा से हर कार्यक्रम में लोगों को पौधा भेंट करते हैं और उस पौधे को लगाने और देख भाल करने की अपील करते हैं। शादी समारोह जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर अन्य उपहार की जगह वो पौधा भेंट करते हैं किसी के देहांत पर भी उसके परिवार द्वारा उसकी याद में पौधा लगवाना उनके अभियान का हिस्सा हैं।
राम मोहन गुप्ता के इस अभियान की सराहना करने वालों में जनपद के वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर एके भारद्वाज, डाक्टर ह्रदयेश पटेल, आर्थो सर्जन डाक्टर टी आर सरसैय्या, इएनटी सर्जन डाक्टर भूपेंद्र सिंह, डाक्टर मुकेश कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एच एन सिंह, डाक्टर एके राजपूत, डाक्टर ऊषा वर्मा, अरबिंद श्रीवास्तव पत्रकार, नजरे आलम पत्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार राज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, शकील खान, आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.