कच्चा मकान ढहने से बाल-बाल बची महिला नही हुई कोई दुर्घटना


  • दो दिन से लगातार हो रही रिम-झिम बारिश में मकान ढहने से लोगो का हो रहा भारी नुक़सान

भक्तिमान पांडेय, संवाददाता

रूदौली। दो तीन दिन से लगातार हो रही रिम झिम बारिश में काफी लोगों का नुक़सान हो रहा है। सरकार द्वारा आए दिन कहा जाता है कि सब का साथ सबका विकास और हर गरीब को गुजर बसर करने के लिए प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाए लेकिन वही सरकार के मंसूबों पर कुछ अधिकारी द्वारा पानी फेरा जा रहा और सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है दो दिन से लगातार हो रही बारिश में एक गांव में घर धहने से बाल बाल बच्ची महिला पूरा मामला रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कसारी में यास्क तूफान ने अपना कहर बरपाया है।

ग्राम सभा कसारी में संजय पांडेय पुत्र रमानाथ पांडेय का कच्चा मकान अचानक पूरी तरह से ढह गया। जिसमे उनकी माता शैल कुमारी बाल बाल बच गयी। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मकान ढहने की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। काफी वर्षों बना पुराना मकान पूरी तरह से गिर गया घर के अंदर मौजूद संजय पांडेय की माता बाल बाल बच गई संजय पांडेय ने बताया की सुबह करीब 8 बजे के समय हम बाहर थे और हमारी माता घर में कोई काम कर रही थी।

अचानक घर ढहने की हमे सूचना मिली घर पर आके देखा तो सब लोग भगवान की कृपा से ठीक थे और हमारा घर में रखा अनाज व कीमती सामान का नुक़सान हुआ है। बताया की हमने इसकी सूचना तहसील रुदौली राजस्व विभाग को दिया है अब देखना यह है कि प्रशासन क्या निर्णय लेता है। और क्या मदद करता है वहीं गांव के लोगो ने बताया की हमारे गांव में अधिक लोग आवास के पात्र होते हुए भी ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश से आवास नहीं दिलाया जाता और गरीब जनता परेशान होती रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ