- 11 हजार वोल्टेज के तार जमीन पर पड़े होने से हो सकती है कोई बड़ी घटना
- 11000 वोल्टेज के तार जमीन पर पड़े होने से पशु पक्षियों की मौत भी हो सकती है
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत गौतम डेरा मजरा पिपरोदर गांव निवासी अनीश खां ने उपजिलाधिकारी पैलानी राम कुमार वर्मा को दिए शिकायती पत्र में बताया की उसके घर के बगल से रिंगबोर है बगल में 11 हजार वोल्टेज की मेन लाइन निकली है। अनीस के मुताबिक पिपरोदर गांव के ही बसीर अहमद पुत्र अमान खां, अमर फारूक पुत्र बसीर अहमद, युनुस जुबैर मोहम्मद पुत्र बसीर अहमद पर पुरानी रंजिश के चलते लाइनमैन को पैसा देकर अनीश के रिंगबोर की लाइट को खंभे से कटवाने का आरोप है।
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में 11 हजार वोल्टेज के तार जमीन पर पड़े होने से स्थानीय लोगो को खतरे का सामना करना पड़ सकता है। यदि जमीन पर पड़े 11 हजार वोल्टेज के तार को जल्द खंभे से नही जोड़ा गया तो जमीन पर पड़े तार से एक बड़ी घटना घटित हो सकती है। अनीश द्वारा बताया गया की वह अपने परिवार के साथ रिंग बोर के नजदीक ही घर बनाकर रह रहा है। उसका कहना है की यदि 11 हजार वोल्टेज के तारों से मेरे परिवारों वालो के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसके जुम्मेदार खंभे से तार कटवाने वाले लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.