सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव में बनीकोडर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली खास में हुए उपचुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त रह गए 6 ग्राम पंचायत सदस्यों के हुए उपचुनाव में ग्राम प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशी उर्मिला मिश्रा समर्थित सभी 6 सदस्य विजयी घोषित हुए।
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत धनौली खास में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या पूरी न होने के कारण ग्राम प्रधान का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। जिससे उत्तर प्रदेश पंचायत निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले में बिगत 12 जून को मतदान हुआ था और मतों की गिनती 14 जून को हुई थी। जिसमें ग्राम पंचायत धनौली खास में ग्राम प्रधान समर्थित सभी प्रत्याशी विजयी घोषित हुए।
धनौली खास में सम्पन्न हुए उपचुनाव में दिलचस्प बात ये भी थी कि पूर्व सांसद रामसागर रावत के भतीजे भी ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव मैदान में थे लेकिन उनको भी अपने प्रतिद्वंद्वी से मात खानी पड़ी जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए कार्य करेंगें और पंचायत की जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.