- जिलाधिकारी ने दिया जीत का प्रमाण पत्र
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मंगलवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीते भाजपा के सुनील पटेल को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज प्रमाण पत्र सौंप दिया। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा जिला पंचायत में भाजपा के एक कार्यकर्ता की जीत हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में जो जिला पंचायत द्वारा विकास कार्य चल रहे थे अब वह सुनील पटेल की अध्यक्षता में निरंतर चलते रहेंगे ताकि गांवों का विकास होता रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये भाजपा सपा और बीएसपी के प्रत्याशियों ने नांमाकन कराया था लेकिन नांमकन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद सपा और बसपा के नांमकन पत्र खारिज हो गये थे और बीजेपी के प्रत्याशी सुनील पटेल की राह आसान हो गयी थी और वह निर्विरोध चुने गये। बताते चलें कि जिला पंचायत में सदर विधायक की पत्नी सरिता द्विवेदी अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। नए परिसीमन में यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षित हो गई।फिर भी जिला पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण अध्यक्ष पद पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.