ग्रामीण महिलाओं को दी कोरोना से बचाव की जानकारी


  • ग्रामीण इलाकों में कैंप लगा जागरूकता अभियान चला रहा है कृषि विश्वविद्यालय

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। ग्रामीण महिलाओं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु जागरूक करने के लिए कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय ने ग्राम बछेउरा में कैंप लगाया। जहां पर ग्रामीणों से मिलकर कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया गया। साथ ही महिला अध्ययन केंद्र के विषय में जानकारी देकर कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। 

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता डा प्रिया अवस्थी ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर आने की प्रबल संभावना है। इसलिए टीकाकरण करवाकर स्वयं व अपने परिजनों को सुरक्षित रखें। डा सौरभ ने बताया कि किस प्रकार स्थानीय संसाधनों के साथ कम लागत में स्वरोजगार कर सकते है। 

डॉ. दीप्ति भार्गव ने बताया कि महिला अध्ययन केंद्र में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है। जिससे वह अपने कौशलों को विकसित कर स्वावलंबी बन पायेंगी। उन्होंने कोरोना टीकाकरण की आवश्यकता के साथ कोविड अनुकूल व्यवहार के महत्व के विषय में जानकारी दी। ग्रामीणों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया। डा दीक्षा गौतम, डॉ. प्रज्ञा ओझा ने स्थानीय खाद्य पदार्थां के विषय में जानकारी दी। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ