- आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करवाने पर नही की जाती है कार्यवाही
- जांच अधिकारी सिर्फ शासन को गुमराह करने के लिए फर्जी आख्या लगा देते हैं
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बहराइच। जनपद में मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस(IGRS) पर शिकायत दर्ज कराने पर समाधान नहीं किया जाता है अधिकतर तो आवेदक से जांच अधिकारी संपर्क नहीं करते हैं अगर कभी कर भी लिया तो आवेदक जो मामला बताता है उसके उलट ही आख्या पोर्टल पर जांच अधिकारी लोड करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं और प्रकरण को निपेक्षित कर दिया जाता है।
खासकर पत्रकार साथियों की शिकायत का तो संज्ञान ही नहीं लिया जाता है। उक्त उचार यहां अपने आवास पर प्रेस वार्ता में इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने व्यक्त किए एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को कहीं भी न्याय नहीं मिल रहा है और अगर थक हार कर जनसुनवाई पोर्टल पर इस आस के साथ में शिकायत दर्ज करवाते हैं कि शायद न्याय मिल जाए। मगर होता यह है कि जांच अधिकारी पत्रकार नाम देखते ही सम्पर्क करना ही जरूरी नहीं समझता है और पत्रकार को ही गलत दर्शाते हुए फर्जी आख्या लोड कर देते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.