- नरैनी क्षेत्र के करतल पर 6 ट्रक किये गए सीज
- सुबह 4 बजे तक चलाया गया ओवरलोड़िग चेकिंग अभियान
- दो सप्ताह में अब तक नरैनी में किये गए कुल 37 ट्रक सीज
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। आलाधिकारियों के फरमान का असर नरैनी तहसील में बखूबी दिख रहा है। क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। नरैनी पुलिस की सर्तकता से जहां अपराधों में कमी आयी है वहीं अपराधी भी खुलेआम निकलने में गुरेज करते है। क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार व संयुक्त टीम के द्वारा 6 ओवर लोड ट्रको में कार्यवाही की गई है। अब तक दो सप्ताह में नरैनी में क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार व संयुक्त टीम के द्वारा कुल 37ओवर लोड ट्रको में कारवाही की गई है।जनपद मे अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आलाधिकारियों के फरमान इस समय पूरा असर दिखा रहे है।जहां अपराधों में कमी आयी है वहीं अपराधी भी खुलेआम निकलने से बच रहे है। नरैनी तहसील क्षेत्र में भी पुलिस की सर्तकता के कारण अपराधियों में भय व्याप्त है। जिसका लाभ क्षेत्र की आम जनता को मिल रहा है। अपराधों को लेकर भले ही यहां का पुराना रिकार्ड अच्छा नहीं रहा हो लेकिन अब स्थितियां बदल रही है।
नरैनी तहसील पूर्व में बडी घटनाओं तथा बालू के अवैध खनन तथा परिवहन के लिए कुख्यात रहा है। यहां पर तैनात कई पूर्व अधिकारियों ने इसको बदलने के लिए बेहतर रणनीति भी बनाई। लेकिन वह यहां पर अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहे। लेकिन जब से क्षेत्राधिकारी के रूप नितिन कुमार को जब से क्षेत्र का चार्ज मिला है, उन्होंने अपराधियों की नाक में नकेल कस दी है।
अवैध खनन तथा परिवहन कराने वाले पर कडी़ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जा है। पुलिस की सख्ती तथा आकस्मिक निरीक्षण के कारण अपराधी बाहर नहीं निकल पा रहे है। सीओ नरैनी नितिन कुमार ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीरता दिखाते हुए खुद आकस्मिक पैदल गस्त, वाहनों की चेंकिग तथा सघन चेकिंग अभियान चलाते है। पुलिस की मुस्तैदी का असर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी दिख रहा है।
क्षेत्राधिकारी नितीन कुमार के निर्देशन पर तहसील अंतर्गत सभी थानों तथा चौकियों की पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है। जिससे आम जनता में खुशी व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से नितीन कुमार ने क्षेत्र में चार्ज संभाला है, अपराधों में कमी आयी है। इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियानों के चलते अपराधी भी भयभीत है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.