crime news : आंखों की बीमारी से पीड़ित युवक फांसी पर झूला

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

मार्ग हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बबेरू/बांदा। मार्ग हादसों में एक युवक की बाइक से गिरकर तो दूसरे की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के पिस्टा गांव निवासी वहीद मंसूरी (25) पुत्र नजीर मंसूरी सोमवार की रात राजापुर (चित्रकूट) थाना क्षेत्र के सरधुवा गांव स्थित बहन जुग्गा की ससुराल से मिलकर बाइक पर गांव लौट रहा था। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बबेरू-अहार गांवों के बीच तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसल गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात को दूध बांटकर गांव लौट रहे दूधियों ने उसे घायल पड़ा देखा तो सरकारी एंबुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा सलीम ने बताया कि वहीद मुंबई में रहकर नौकरी करता था। एक पखवारा पहले ही गांव लौटा था। रास्ते में बाइक फिसलने से उसकी मौत हुई है। एक अन्य घटना में इसी थाना क्षेत्र के जरोहरा गांव निवासी अभय पाठक उर्फ श्यामू (22) पुत्र बालेश्वर जेसीबी से मिट्टी खुदवा कर ट्रैक्टर में लादकर दूसरी जगह डालने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली समेत सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे में वह ट्रैक्टर के नीचे दबकर घायल हो गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। निजी साधन से उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि अभय तीन भाइयों में सबसे छोटा था और ट्रैक्टर चला कर अपना जीविकोपार्जन करता था।

आंखों की बीमारी से पीड़ित युवक फांसी पर झूला

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। आंखों की बीमारी से परेशान युवक ने घर में कमरे के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी विनोद (20) पुत्र देवी प्रसाद ने सोमवार की रात कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में अंगौछा का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। मंगलवार को सुबह मां देवरती ने पुत्र का शव फंदे पर लटकते देखा तो मुंह से चीख निकल गई। कुछ देर में ही अन्य परिजन पहुंच गए। पुलिस ने अपनी देखरेख में फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। स्वजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि विनोद को बचपन से ही आंख में मोतियाबिंद था। आपरेशन कराने के बावजूद बीमारी ठीक नहीं हुई। वह घर पर रहकर ही घरेलू कामकाज करता था। इसी बीमारी से परेशान होकर जान गवां दी।

विधवा महिला के नाबालिग पुत्र की हत्या का प्रयास

  • पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर

तिंदवारी/बांदा। कस्बे के संतोषी नगर निवासी मधू सोनी का 17 वर्षीय नाबालिग बेटा तुषार सोनी रविवार शाम करीब आठ बजे कस्बे में लगी प्रदर्शनी मेला देखने गया था, प्रदर्शनी पर मौजूद जसईपुर गांव के एक युवक व उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, किसी को भनक न लगे इसलिए तुसार को बेहोशी हालत में उठाकर बगल में स्थित पीएचसी के फ़र्श में छोड़कर जाने लगे, मौजूद चिकित्सक ने पूछा तो हड़बड़ी में तुसार के गर्मी में चक्कर आने से बेहोशी की बात बता कर धीरे से खिसक लिए। सूचना पर पहुँची विधवा माँ मधू सोनी ने अपने बेटे का इलाज करवाया लेकिन होश न आने पर तुसार को जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया। 

ट्रॉमा सेंटर में पांच घण्टे बाद होश में आये तुसार सोनी ने बताया कि कस्बे के जसईपुर निवासी राज पटेल व उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर गला दबाये रखा है, इसके बाद वह बेहोश हो गया है। विधवा माँ मधू सोनी ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। मधू ने बताया कि यह उसके बेटे के साथ दूसरी बार जान से मारने की कोशिश की गई है। पुलिस को पहले भी उक्त दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। उधर प्रदर्शनी के प्रबंधक ने बताया कि ड्रेगन झूले में कुछ लड़के आपस में लड़ गए थे, मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको प्रदर्शनी गेट से बाहर निकाल दिया था। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है।

जहर खाने से दो की हालत बिगड़ी

बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के फतपुरवा निवासी जीतू (22) ने मंगलवार को सुबह घरेलू विवाद से नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका निवासी भागवती (25) ने सोमवार की रात पारिवारिक कलह से नाराज होकर जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जान की सुरक्षा की लगाई गुहार

बांदा। शहर के बलखंडी नाका मोहल्ला निवासी हरिओम गुप्ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बेटे और बहु से सुरक्षा की मांग की। कहा कि पुत्र और पुत्रवधू की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। बहू के भड़कावे में आकर बेटा नुकसान पहुंचाने और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि सभी से पिता के नाम पर कर्ज लेंगे और बर्बाद कर देंगे। 26 मई को झगड़ा कर बेटे-बहू कहीं चले गए हैं। उन्हें डर है कि दोनों हमे नुकसान पहुंचा सकते हैं। पीड़ित पिता ने बेटे से संपत्ति की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। कहा कि वह ऐसी स्थिति में बेटे व बहू को अपनी संपत्ति से बेदखल करते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ