सग़ीर ए ख़ाकसार
लखनऊ। तालीमी बेदारी इंडिया के तत्वावधान में सोमवार को “कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ और उसमें तालीमी बेदारी की भूमिका "विषयक एक वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि इस माहमारी में बच्चों की शिक्षा असमान्य रूप से प्रभावित हुई है। वक्ताओं ने इस समस्या से निपटने की चुनौतियों पर अपने अपने विचार साझा किये। गोष्ठी की अध्यक्षता तालीमी बेदारी के सरपरस्त अख्तर हुसैन दुबई ने और संचालन प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए ख़ाकसार ने किया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि किसी भी समाज की तरक़्क़ी के लिए इल्म का होना बेहद ज़रूरी है, इसलिए समाज के बाशऊर लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वह तालीम की फ़रोग़ के लिए हर मुमकिन कोशिश करे। गोष्ठी को अंतररष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस्लामिक स्कॉलर डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी, शमीम अख़्तर, अहमद फरीद अब्बासी, मो फहीम, मो अमीन, रफत फातिमा, इरशाद अहमद, शकील अहमद खान, एडवोकेट तनु आब्दीन आदि ने संबोधित किया। गोष्ठी में हिसामुद्दीन अंसारी, शोएब अख्तर, मो अनस, मो नाज़िम खान के अलावा अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.