नायब तहसीलदार के पदोन्नति कोटे के रिक्त पदो को अविलम्ब भरा जाये : अक्षयवर नाथ पाणडेय


जयराम अनुरागी

बलिया। उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार संघ की बलिया ईकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को पत्रक देकर नायब तहसीलदार के पदोन्नति कोटे के रिक्त 600 पदो को  अविलंब भरे जाने की मांग की है। उक्त संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षयवर नाथ पाणडेय एंव जिला सचिव हरिशंकर दुबे ने अपने भेजे  गये मांग पत्र मे कहा है कि प्रदेश के कई तहसीलों में एक भी नायब तहसीलदार नही है। 

बलिया जनपद में भी नायब तहसीलदार के 14 पद सृजित है, जिसमें आज भी 8 पद रिक्त है। शासनादेश का हवाला देते हुए उक्त दोनो कर्मचारी नेताओ ने कहा है कि बार-बार पत्राचार के बावजूद भी राजत्व परिषद द्धारा वांछित प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसकें कारण उक्त पद छह वर्षो से रिक्त चल रहे हैं। 

इसलिए संगठन की ये मांग है कि उक्त प्रकरण मे उत्तर प्रदेश सरकार सहानुभुति पूर्वक विचार करते हुए नायब तहसीलदार के रिक्त पदो पर ज्येष्ठता के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाहीं सुनिश्चित करे ताकि राजस्व से जुडे विवाद कम हो सके एंव विकास कार्यो मे भी तेज़ी आ सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ